डंपर के रौंदने से महिला की दर्दनाक मौत, दो गंभीर घायल

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
राजस्थान गुजरात को मध्य प्रदेश से जोडऩे वाली रंभापुर के सिंगल पट्टी रोड पर दुर्घटनाओं थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले 3 सालों में 10 से अधिक लोगों की मौत सिंगल पट्टी रोड के कारण हो चुकी है। सोमवार को ग्राम काकनवानी की रहने वाली धापू पति बाबूलाल माली लबाना उम्र 50 वर्ष अपने लड़के एवं पोते के साथ दोपहिया वाहन से काकनवानी से ग्राम रंभापुर में मांगलिक आयोजन में आ रही थी। सामने से आ रहे डंपर जीजे 07 वाईजेझ 5466 डंपर की चपेट में आने से धापू माली लबाना की मौके पर ही मृत्यु हो गई जिसके शव को मेघनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं रभापुर चौकी मेघनगर पुलिस द्वारा मेघनगर लाया गया। साथ ही मृतक धापू के साथ में उनका बेटा एवं पोता सुरक्षित बताया जा रहे है। वर्तमान कांगेस की सरकार में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सिंगल पट्टी रोड को डबल पट्टी करने की घोषणा की है। थांदला मेघनगर विधायक द्वारा उसका बखान कई सार्वजनिक मंचों से किया गया। लेकिन स्थिति यथावत है। अब इसी तरह से दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़ती रहेगी या फिर सरकार भोली भाली मासूम जनता की ओर ध्यान देगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.