गणतंत्र दिवस पर शहर में राष्ट्रध्वज लहाराया

0

रितेश गुप्ता, थांदला
थांदला नगर में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। विभिन्न स्कूलों पर संस्थाओं में भी प्राचार्य ने तथा संस्था प्रमुखों ने राष्ट्र ध्वज फहराया व परम्परागत रूप से समस्त शासकीय भवनों पर विद्युत सज्जा की गई। स्कूली बच्चों द्वारा जयघोष के साथ प्रभात फैरी निकली गई। नगर के ऐतिहासिक चौराहे पर स्कूली बच्चों व नगरवासियों की उपस्थिति में नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामर ने राष्ट्रध्वज फहरा कर सलामी ली तथा पुलिस विभाग ने इस अवसर पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया । आयोजित कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष गेंदाल डामर एपूर्व विधायक कल सिंह भाबरए एनगर परिषद उपाध्यक्ष मनीष बघेल, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष नगीन शाह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विश्वास सोनी, भाजपा प्रदेश मंत्री संगीता सोनी, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी जेएस बघेल, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी मनोहर सिंह गवली, जनपद सीईओ आरसी हालु सहित कई प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे । स्थानीयआजाद चौक में ध्वज वंदन पश्चात छात्र-छात्राओं की रैली, राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत गगनभेदी नारे लगाते हुए प्रमुख कार्यक्रम स्थल दशहरा मैदान पहुंची। मामाबलेश्वर दयाल व आजाद प्रतिमा पर प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि,पत्रकारों ने माल्यार्पण किया। दशहरा मैदान पर जनपद अध्यक्ष गेंदाल डामोर ने राष्ट्रध्वज पर आकर सलामी ली व मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। समारोह स्थल पर विभिन्न स्कूलों के छात्र.छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी व राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम व पिरामिड को दर्शकों ने सराहा मुख्य समारोह स्थल पर विभिन्न क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर भारतीय सेना के जवान गोपाल डामर तथा रक्षा सूत्र में सुधीर शर्मा व अंडर 17 वर्षीय संभाग में विजेता रहे लक्ष्य तालेरा को अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया साथ ही विभिन्न प्रशासनिक क्षेत्र में अपने उत्कृष्ट सेवा देने वाले कर्मचारियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेश वैद्य ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सीनियर वर्ग में सेंट फ्लोरा प्रथम व द्वितीय न्यू हिमालया एज्यूकेशन एकेडमी रहे जूनियर वर्ग में महर्षि दयानंद सेवाश्रम प्रथमए अणु पब्लिक स्कूल द्वितीय रहे। पीटी प्रदर्शन में सेंट फ्लोरा और महर्षि दयानंद सेवाश्रम द्वितीय रहे । राष्ट्रगान के साथ यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.