विधायक पटेल ने मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से करवाया किया शुभारंभ

0

आलीराजपुर।
कृषि विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कालूसिंह चारण के लिए 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का दिन उस समय आश्यचर्यचकित करने वाला साबित हुआ जब विधायक मुकेष पटेल ने उनसे मृदा परीक्षण केंद्र का शुभारंभ फीता काटकर करवाया। दरअसल कलेक्टोरेट के समीप कृषि विभाग द्वारा मृदा परीक्षण केंद्र का शुभारंभ विधायक पटेल द्वारा करवाया जाना था। लेकिन विधायक पटेल ने अचानक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कालूसिंह चारण को बुलवाया और उनसे अतिथि के रूप में प्रयोगशाला का शुभारंभ करवाया। चारण भी ये माजरा नहीं समझ पाए और अपने सेवाकाल के स्वर्णिम क्षण के रूप में स्वीकार करते हुए भावुक हो गए। पश्चात चारण ने विधिवत पूजा अर्चना कर प्रयोगशाला का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विधायक पटेल ने कहा कि मृदा परीक्षण प्रयोगशाला फसलों के लिए आवश्यक है। यहां पर 18 प्रकार के पोषक तत्वों की जांच हो सकेगी। उपसंचालक केसी वास्केल ने बताया कि प्रयोगशाला से विकासखंड और जिले के कृषकों मृदा में उपस्थित पोषक तत्वों की कमी और अनुशंसा की सिफारिश की जानकारी मिलेगी। जिससे कृषकों के फसल उत्पादन में वृद्धि होगी।  इस दौरान जिला पंचायत सीईओ सुदेश मालवीय, कृषि विभाग के डीएस मोर्य, बीएल भिंडे, अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.