मध्यान्ह भोजन प्रशिक्षण में कलेक्टर ने दी नसीहत

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर
गुरुवार को बालक सकुंल नानपुर मे मध्यान्ह भोजन के विधि पूर्वक सफल क्रियान्वय करने एवं प्राथमिक-माध्यमिक शालाओ मे मीनू अनुसार सही वितरण हेतु बालक सकुंल नानपुर, कन्या सकुल नानपुर,अजन्दा सकुंल, खारकुआं सकुंल के समस्त स्वयं सहायता समूहों के अध्यक्ष, सचिव, रसोइयनों का दोपहर 3बजे से शाम 6.30 बजे तक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण को कलेक्टर सुरभि गुप्ता, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी संबोधित किया। वहीं बीआरसी अविनाश वाघेला अलीराजपुर, सीएसी मनोहर वाणी नानपुर एवं मध्यान्ह भोजन प्रभारी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण मे कलेक्टर गुप्ता के आने पर करीब 250 महिलाएं मौजूद थी। अपने मानदेय बढाने एवं समुहो द्वारा पर्याप्त सामग्री नही देने की शिकायत भी की गई है। इस हेतु कलेक्टर गुप्ता ने त्वरित कार्यवाही व सम्बधित के खिलाफ थाने मे एफआईआर कराने निर्देश दिए। वहीं भोजन मीनू अनुसार प्रतिदिन देने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण सफल होने पर सकुंल प्राचार्य बीएस कनेश ने सभी का आभार जताया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.