फिजियोथैरेपी सेंटर का उद्घाटन 24 जनवरी को

0

भूपेंद्र बरमडंलिया, मेघनगर
मानव सेवा ही माधव सेवा की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए रोटरी क्लब अपना मेघनगर द्वारा नगर में एक और स्वास्थ्य सेवाओं की श्रखला में अपनी अतुल्य सेवा देने जा रहा है। 24 जनवरी को फिजियोथैरेपी सेंटर का उद्घाटन मेघनगर शासकीय सामुदायिक हॉस्पिटल परिसर में रोटरी क्लब अपना द्वारा होने जा रहा है । उक्त फिजियोथैरेपी सेंटर के उद्घाटन में विधायक वीर सिंह भूरिया, झाबुआ कलेक्टर प्रबल सिपाहा, रोटरी क्लब 3040 गवर्नर धीरेंद्र दत्ता, जिला चिकित्सा अधिकारी बीएस बारिया की गरिमामय उपस्थिति में 24 जनवरी को प्रात: 10.30 मेघनगर शासकीय सामुदायिक भवन फिजियोथेरेपी सेंटर का उद्घाटन किया जाएगा। फिजियोथैरेपी सेंटर अनीता बंसल मेघदूत इंदौर सहयोग एवं रोटरी क्लब अपना द्वारा संचालित सौगात मेघनगर एवं आसपास के निवासियों को दी जा रही है। कई पीडि़त मरीजों को अपने उपचार के लिए दाहोद रतलाम उज्जैन इंदौर जाना होता था अब वह मरीज रोटरी क्लब अपना अनीता बंसल फिजियोथैरेपी की सेवाएं ले सकेंगे। रोटरी क्लब असिस्टेंट गवर्नर भरत मिस्त्री ने बताया कि पिछले 2 वर्षों में रोटरी क्लब अपना द्वारा स्थाई प्रकल्प स्वास्थ्य सेवाओं में रोटरी मरच्यूरि बॉक्स एरोटरी एंबुलेंस सुविधा नि:शुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर और अब 24 जनवरी को फिजियोथैरेपी सेंटर की सौगात दी जा रही है। रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर धीरेंद्र दत्ता की एक दिवसीय आधिकारिक यात्रा भी इस दौरान 24 जनवरी को रहेगी, जिसमें इसमें सुबह कलीपुरा में स्वागत बैठक अंतरवेली या असहाय बच्चों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं एवं तिरंगा किट वितरण 11 बजे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य चिकित्सा केंद्र परिसर में फिजियोथैरेपी सेंटर का उद्घाटन दोपहर 1 बजे ग्राम झोसली में आदिवासी संस्कृति एवं परंपराओं से रूबरू होना दोपहर 3 बजे मेघनगर जीवन ज्योति हॉस्पिटल नि:शुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर मैं ऑपरेशन स्वास्थ्य लाभ ले चुके मरीजों से मुलाकात शाम 5 बजे रोटरी क्लब अपना एवं डिस्ट्रिक्ट गवर्नर की आधिकारिक बैठक शाम 6 बजे नगर के प्रबुद्ध गणमान्य नागरिक एवं सेवा के कार्य करने वालों का सम्मान समारोह बिशप हाउस में आयोजित किया जाएगा। रोटरी क्लब अपना के अध्यक्ष महेश प्रजापत एवं सचिव सुमित मुथा द्वारा आधिकारिक यात्रा मैं जगह.जगह स्वागत एवं फिजियोथैरेपी सेंटर उद्घाटन में नगर के प्रबुद्ध नागरिक जनों से पधारने का अनुरोध किया है।

फिजियोथैरेपी में ऐसी होती है उपचार प्रक्रिया
फिजियोथेरेपी आजकल उपचार की एक प्रमुख विधि के रूप में लोकप्रिय हो रही है। कई स्वास्थ्य समस्याओं में यह काफी उपयोगी साबित होती है। इस बात की जरूरत अवश्य होती है कि फिजियोथेरेपिस्ट जानकार हो और आपकी समस्या को सही तरह से समझकर उपचार करे। फिजियोथेरेपी ऐसी चिकित्सा पद्घति है, जिसमें दवाओं, इंजेक्शन और ऑपरेशन की आवश्यकता तो नहीं पड़ती, पर नियमितता और संयम काफी मायने रखते हैं। फिजियोथेरेपी में मशीनों की सहायता से यानी इलेक्ट्रो थेरेपी से रोग में राहत दिलायी जाती है। मशीनों में प्रमुख तौर पर टेंस, ट्रैक्शन, आईएफटी,लेजर, अल्ट्रासोनिक आदि मशीनों का इस्तेमाल होता है। इसके अलावा कुछ उपचार में वैक्स पद्घति का भी उपयोग होता है। इसकी उपचार पद्घति व्यायाम पर भी केंद्रित रहती है। डॉक्टर रोग के लक्षणों की जांच कर उसके अनुरूप व्यायाम और उपकरणों की मदद निर्धारित करते हैं। उपचार के लिए मरीजों को कई दिनों अथवा कई सप्ताह तक डॉक्टर की देखरेख में व्यायाम करना होता है। जो लोग दवाओंए इंजेक्शन, ऑपरेशन आदि से कतराते हैं उनके लिए यह पद्घति काफी लाभदायक है क्योंकि इसमें इलाज इन सबसे परे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.