विधायक निधि के तहत 15 ग्राम पंचायतों को पानी के टैंकर वितरित

0

 फिरोज खान@आलीराजपुर
आलीराजपुर विधानसभा क्षेऋ के हर गांव और हर फलिए का संपूर्ण विकास ही हमारा लक्ष्य है। मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र के हर गांव का कांग्रेस सरकार संपूर्ण विकास करने में जुटी हुई है। शासन की विभिन्न योजनओं के माध्यम से हर ग्रामीण और नगरीय परिवार को लाभांवित किया जा रहा है। इसी कडी में गांवों में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों व आयोजनों में पेयजल सुलभता से उपलब्ध करवाने के उद्देष्य से आज 15 ग्राम पंचायतों को विधायक निधि से पानी के टैंकर सौंपे जा रहे है। इन टैंकरों के माध्यम से आगामी गर्मी के मौसम सहित गांव के लोगों की जरूरत के अनुसार पानी की उपलब्धता के लिए ये टैंकर सौंपे जा रहे है। इन टैंकरों का उपयोग निर्माण कार्य के लिए नहीं किया जाए, जरूरतमंद परिवार व व्यक्ति को टैंकर के माध्यम से पानी सहजता से उपलब्ध करवाया जाए। ये बात स्थानीय पटेल पब्लिक ग्राउंड पर आयोजित टैंकर वितरण कार्यक्रम में विधायक मुकेश पटेल ने कही।
कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में विभिन्न कल्याणकारी योजना क्रियान्वित की जा रही है। कांग्रेस सरकार अपने वचन पत्र के हर वादे को पूर्ण कर रही है। उन्होने कहा कि प्रदाय किए गए पानी के टैंकरों का ग्रामीणों के हित में सदुपयोग किया जाए। इस दौरान कांग्रेस नेता संतोषीलाल जैन, मुकेश गुप्ता, विक्रमसिंह भाटिया, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष बापू पटेल, समरथ राठौड, वरिष्ठ पत्रकार गोपाल मैलाना, जितेंद्र देवडा, सोनु वर्मा सहित बडी संख्या में पंच, सरपंच व ग्रामीण जन मौजूद थे।
इन ग्राम पंचायत को दिए टैंकर
इस संबंध में विधायक पटेल ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत अंधारकांच, सागवारा, उंदरी, वलवई, सेमलानी, कालीबैल, आम्बाडबेरी, बेसवानी, बडी वेगलगांव, राजवाट, चिकलकुई, राक्सला, सेजगांव, उमराली और अजंदा को 5500 लीटर क्षमता के टैंकर प्रदान किए गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.