बालक उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय के छात्रों का शैक्षणिक भ्रमण पर वन्य पर्यावरण व पौराणिक मंदिरों के जाने इतिहास
रितेश गुप्ता थांदला
राज्य शिक्षा केंद्र मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार छात्रों को आसपास की खोज के तहत पर्यावरण, ऐतिहासिक एवं पौराणिक स्थलों का भ्रमण हेतु बालक माध्यमिक विद्यालय थांदला के छात्रों का शैक्षणिक भ्रमण पास के ही पीपलखूंटा ले जाकर उन्हें वहां के पौराणिक मंदिर वन क्षेत्र का भ्रमण कराया गया। छात्र अपने जीवन में ऐसी ऐतिहासिक व शैक्षणिक भ्रमण को करीब से जान सके। छात्रों द्वारा इस भ्रमण को बहुत ही सराहा और उत्साह के साथ वहां के स्थलों का अवलोकन किया। इस अवसर पर संस्था के प्रधान पाठक संजय कुमार धानक और सभी स्टाफ के सदस्यो ने भाग लेकर इस शैक्षणिक भ्रमण को सफल बनाया। साथ ही विकास खंड शिक्षा अधिकारी दयाराम सोलंकी, संकुल प्राचार्य एमसी गुप्ता, खंड स्त्रोत समन्वयक अंतरसिंह रावत, जयेंद्र शर्मा, रामचन्द्र मैडा, मेतान चरपोटा, संकुल समन्वयक करण खोखर द्वारा छात्रों को इस भ्रमण अपनी महत्ती भूमिका निभाई तथा पालकों ने भी इस भ्रमण की तारीफ की।
)