बदले की भावना के चलते प्रधान आरक्षक ने पीडि़ता के पुत्रों के साथ की मारपीट, पीडि़त परिवार ने एसपी व विधायक को आवेदन देकर की कार्रवाई की मांग

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ पुलिस स्टेशन पर तैनात एएस आई पर गांधी आश्रम फलिया निवासी आदिवासी परिवार ने रंजिश को लेकर परिवार के सदस्यों को जबरन थाने पर ले जाने मारपीट करने तथा अश्लील गालियां देने का आरोप लगाते हुए जिला पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव को शिकायत पत्र देकर कार्यवाही हेतु सौंपा है। वहीं एक आवेदन क्षेत्रीय विधायक को भी दिया है। मामले में गांधी आश्रम फलिया निवासी शीला बाई पति स्व.कोनूसिंह डुडवे ने आवेदन की प्रति देते हुए बताया कि आम्बुआ थाने पर पदस्थ एएसआई नानूराम पटेल को अपना एक मकान किराए से दिया था जिसका किराया समय पर नहीं देने तथा मांगने पर गाली गलौज आदि करने के कारण 1 दिसंबर 19 को मकान खाली करा दिया जाने के बाद से वह वक्त बे वक्त इधर आ कर धमकाता रहता था तथा किसी प्रकरण में फंसा देने की धमकियां भी दी। इसी बीच 2 जनवरी की रात 8 बजे समीप में रहने वाली विधवा दिनाबाई की पोती गुम हो गई जिसके अपहरण का आरोप लगाते हुए बदले की भावना से नानूराम पटेल ने शीलाबाई डुडवे के दोनों पुत्रों को जबरन पकड़कर थाने ले गए तथा मारपीट एवं गाली गलौज की जब शीलाबाई ने विरोध किया तो उनके साथ भी गलोज की गई तथा देर रात दोनों लड़कों को छोड़ा गया। घटना की लिखित शिकायत पीडि़त परिवार ने जिला पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव को की जाकर जांच कर कार्यवाही की मांग की नववर्ष मिलन कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक कलावती भूरिया ने भी पीडि़त परिवार से मिलकर आपबीती सुनाई तथा कार्यवाही हेतु आवेदन दिया विधायक द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को कार्यवाही हेतु चर्चा करने का आश्वासन पीडि़त परिवार को दिया गया

जिम्मेदार बोल-
मैं अभी अवकाश पर हूं बाद में बता पाऊंगा, मामला क्या है। विपुल श्रीवास्त, पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर

मैं बाहर था मुझे पता नहीं है वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायतकर्ता ने आवेदन दिया है वहीं से निराकरण होगा। विकास कापीस, थाना प्रभारी आम्बुआ

Leave A Reply

Your email address will not be published.