पुलिस ने पकड़ी 50 लीटर ताड़ी, थाना प्रभारी के निर्देश पर कार्रवाई

0

झाबुआ, हमारे प्रतिनिधिः झाबुआ पुलिस द्वारा गुरूवार को सुबह लगभग 11 बजे नगर पालिका परिसर में ग्रामीण महिलाओं द्वारा बेचे जाने वाली ताड़ी जब्त की गई। कार्रवाई के दौरान अलग-अलग केनों में भरी कुल 50 लीटर ताड़ी जब्त कर उसे थाने लाया गया। यह कार्रवाई थाना प्रभारी एसएस बघेल के निर्देश पर पुलिस अमले द्वारा की गई।

थाना प्रभारी बघेल ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि बस स्टैंड के पीछे नगर पालिका परिसर में अवैध रूप से कुछ ग्रामीणों द्वारा ताड़ी बेची जा रही है। जिस पर पुलिस थाने के एसआई एसडी सिंह, एसपीएस यादव, एएसआई महावीर, केएल प्रजापति, प्रधान आरक्षक भागीरथ शर्मा, नरेन्द्र, राजेश गुर्जर, आरक्षक दिलीप, प्रताप, महिला आरक्षक दुर्गेश, किरण आदि द्वारा पहुंचकर नपा परिसर में ताड़ी बेच रहीं चार ग्रामीणों महिलाओं के कब्जे से ताड़ी जब्त की गई।

जब्ती की हुई कार्रवाई:

एएसआई केएल प्रजापति ने बताया कि 4 ग्रामीण महिला संतुबाई पति तेरसिंह सिंगाड़िया उम्र 34 वर्ष निवासी माकनकुई, अनिताबाई पति रतनसिंह डामोर उम्र 28 वर्ष निवासी बावड़ीमाफी, हुड़ीबाई पति दीता भूरिया उम्र 50 वर्ष निवासी रंगपुरा एवं कालीबाई पति पांगीया देहदा उम्र 25 वर्ष निवासी बाड़कुआं के कब्जे से 10 एवं 15 लीटर की ताड़ी से भरी केने जब्त की गई। कुल 50 लीटर ताड़ी जब्त कर पुलिस थाने लाया गया। इसके पश्चात् कायमी की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.