नवचेतना विस्तार केंद्र समितियों को लेकर पुनर्गठन किया 

0

आरीफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर

गायत्री शक्तिपीठ शांतिकुंज के निर्देशानुसार तहसील स्तर पर विभिन्न कार्यकारी समितियों गठन किया गया जिसके तहत अलीराजपुर जिले के चंद्रशेखर आजाद नगर नवचेतना विस्तार केंद्र पर बैठक का आयोजन जिला समन्वयक संतोष वर्मा के मुख्य आतिथ्य तथा विस्तार केंद्र के वानप्रस्थी रामअवतार तिवारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया विस्तार केंद्र से जुड़े सदस्यों को विभिन्न दायित्व दिए गये जिसके तहत  बाबूलाल वाणी को तहसील समन्वयक, धर्मेंद्र वाणी को सह समन्वयक बनाया गया। गायत्री शक्ति पीठ की ओर से चलाए जा रहे हैं जन जागरूकता के तहत विभिन्न आंदोलनों का क्रियान्वयन किया जाना है।जिसके तहत आनंद शाह को साधना आंदोलन,प्रकाश नारायण नागर को शिक्षा बाल संस्कार आंदोलन, भावेश शाह को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता आंदोलन,कलम सिंह को स्वावलंबन आंदोलन,गणपत कनेश को पर्यावरण आंदोलन,गायत्री वाणी को नारी जागरण आंदोलन,नितिन शाह को व्यसन मुक्ती कुरीति उन्मूलन, हेमेंद्र गुप्ता को प्रज्ञा मंडल समन्वयक, नेहा शाह महिला मंडल समन्वयक, राहुल अरोड़ा को युवा मंडल समन्वयक,मनोहर लाल गौंड को भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा संयोजक, कन्हैयालाल बशेर को युग साहित्य विस्तार संयोजक तथा भोलासिंह परिहार,ओच्छवलाल अरोड़ा, रमेश चंद्र शाह को सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में जोड़ा गया। बैठक में शक्तिपीठ की ओर से संबोधित करते हुए जिला समन्वयक संतोष वर्मा ने सभी सदस्य को बताया कि वे शांतिकुंज हरिद्वार से प्राप्त निर्देशों के अनुसार सक्रिय रुप से समस्त आंदोलन में भाग लेकर युवाओं को सहभागी बनावे तथा अपने-अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए लोगों में व्यसन मुक्ति,शिक्षा,स्वास्थ्य, स्वच्छता को लेकर समय-समय पर सभा व रैली के माध्यम से जन जागरूकता अभियानों का संचालन करें

Leave A Reply

Your email address will not be published.