ग्राम पंचायत की उदासीनता से लाखों के निर्माण कार्य अटके

0

जितेंद्र वाणी@नानपुर

नानपुर में एक माह से ज्यादा समय होने के बाद भी जिममेदार ग्राम पंचायत द्वारा कोई भी काम नही दिखना बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। वही ग्रामीणों को आशा थी कि अब धूल मिट्टी गड्डो से राहत मिलेगी। मामला नानपुर में गांधी तिराहे पर बनने वाला लगभग 30 लाख रुपये का डिवाइडर रोड़ का काम नही चालू होने से उठ रहे है ।कई सवाल बताया जाता है कि ग्राम पंचायत के खाते में राशि होने के बाद भी रोड़ का निर्माण नही हो रहा है। विगत 14 नवम्बर को  सांसद गुमान सिह डामोर के द्वारा भूमि पूजन किया गया था। उस दिन के बाद ग्राम में खुशी का माहौल था कि चलो अब गांव का ह्रदय मुख्य मार्ग बन जायेगा लेकिन ग्राम में आज कल चर्चा बनी हुई है। सड़क का मुद्दा राजनीति के कारण अटक ना जाये क्यो की प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने के बाद भी विधायक मुकेश पटेल व  स्थानीय नेताओ को भूमि पूजन में नही बुलाया गया था भूमि पूजन में पूरा जिला प्रसाशन मोजूद था व जिले के नेतागण भी आये थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.