कुख्यात डकैती सरगना रावजी पुलिस गिरफ्त में, अवैध शराब बनाने के लाखों के उपकरण पुलिस ने किए जब्त

0

आरिफ हुसैन, चन्द्रशेखर आजाद नगर 

थाना आजाद नगर के धारा 394, 395  भादवि एंव 25/27 आम्र्स एक्ट में आरोपी रावजी पिता छतरसिंह गणावा भील उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम संदा कटारा फलिया का  करीब 10 माह से फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर द्वारा रूपए पांच हजार रुपए की उद्घोषणा की गई थी। पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा अलावा के निर्देशन एवं एसडीओपी आरसी भाकर के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी, आजाद नगर, कैलाश बारिया के नेतत्व में टीम गठित की गई । टीम में उनि आरए मकवाना, प्रआर मनीषकुमार, प्रआर अरूण राठौर, आर दिलीप चौहान, आर रविन्द्र जमरा, आर  मुकेश अमलीयार को शामिल किया गया। सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी रावजी निवासी संदा का ग्राम डूंगलावानी के नाले में अवैध महुआ की कच्ची शराब बनाकर गुजरात तरफ पिकअप में भरकर ले जाने वाला है। मुखबिर की सूचना पर बताये स्थान पर पहुंचकर आरोपी रावजी को घेराबंदी कर पकड़ा व जामा तलाशी में एक 12 बोर देशी कट्टा व 4 जिन्दा कारतूस 12 बोर के मिले तथा आरोपी के कब्जे से 7 प्लास्टिक केन में करीब 135 लीटर हाथ बट्टी की कच्ची शराब व करीब 15 किलो लहान तथा 5 किलो यूरिया एंव एक सफेद रंग की बोलेरो पिकअप व अवैध शराब बनाने के उपकरण मिले कुल 6 लाख 12 हजार 700 रुपए का मश्रुका जब्त किया। वही आरोपी रावजी से अवैध हथियार रखने व अवैध शराब बनाने का लाइसेंस बोलेरो पिकअप गाडी के कागजात का पूछते नही होना बताया। आरोपी रावजी पर धारा 34/2,49 आबकारी एक्ट व 25/27 ए आम्र्स एक्ट का पाया जाने अपराध पंजीबंध कर विवेचना में लिया गया  आरोपी रावजी को धारा 394, 395  भादवि एंव 25/27 आम्र्स एक्ट में फरारी स्थाई वारंट होने से गिरफ्तार कर न्यायालय जोबट पीआर हेतु पेश किया गया है। उक्त कार्य हेतु थाना प्रभारी कैलाश बारिया, उनि आरएस मकवाना , प्रआर मनीष कुमार, प्रआर अरूण राठौर, आर दिलीप चौहान, आर रविन्द्र जमरा, आर मुकेश अमलियार का सराहनीय योगदान रहा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.