वीरेंद्र बसेर@घुघरी
झाबुआ लाइव ने खबर लगाई थी ।शौचालय के पास खुले आसमान के नीचे पढ़ने को मजबूर बच्चे इस खबर के कुछ ही घंटों बाद ही बी आर सी रायपुरिया इंजीनियर मईडा को साथ मे लेकर प्राथमिक शाला कुंडाल पहुँचे यहाँ पर इन्होंने मापतौल कर संस्था प्रभारी मोगजी डिण्डोर को स्कूल जमीन का नक्शा लेकर पेटलावद आने को कहा बीआरसी रायपुरिया से झाबुआ लाइव रिपोर्टर से बात हुई। उन्होंने बताया एक कमरे का हम मरम्मत करवा रहे और एक भवन की स्वीकृति भी मिल गयी हैं। इस न्यूज़ के लिये झाबुआ लाइव को ग्रामीणों ने साधुवाद किया है।