पंख होने से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है एसपी विनीत जैन

0

 रितेश गुप्ता@थांदला

मंजिल उन्हें मिलती है जिनके सपनों में जान होती है पंख होने से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है। उक्त बात थांदला के संस्कार पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव झलक में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे एसपी विनीत जैन द्वारा आयोजन को संबोधित करते हुए कही गई। उन्होंने कहा आधुनिक युग में टेक्नोलॉजी का ज्ञान होना बहुत आवश्यक है परंतु टेक्नोलॉजी भी अच्छी और बुरी दोनों तरह की है विद्यार्थियों को चाहिए कि उन्हीं टेक्नोलॉजी पर ध्यान दें जो उनके लिए फायदेमंद है। उसी तरह इंटरनेट पर दुनिया भर का ज्ञान अच्छा और बुरा दोनों तरह का अच्छा मात्रा में रखा है परंतु हम विद्यार्थियों को देखना है कि हम अच्छे ज्ञान को ही उसमें ढूंढे , व बुरे ज्ञान की ओर अपने आप को आकर्षित न होने दें । बच्चों की रंगारंग प्रस्तुति देख कर उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें लगा ही नहीं कि वे किसी तहसील स्तरीय स्कूल के आयोजन में है उन्हें ऐसा लगा कि वह किसी मेट्रो सिटी या बड़े शहर के किसी स्कूल के आयोजन को देख रहे हैं।

संस्कार पब्लिक स्कूल मैं आयोजित वार्षिकोत्सव झलक उत्साह पूर्वक मनाया गया । आयोजन में स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा तेरी मिट्टी में रंग जावा जैसा देश प्रेम से ओत प्रोत नृत्य को प्रस्तुत किया तो
श्री गणेश के बाल्यकाल का चित्रण किया गया तो ईद के त्यौहार को भी मंच पर मनाया गया तो साथ ही क्रिसमस डे वी सेलिब्रेट किया गया , स्वच्छता अभियान , से नो टू सिंगल यूज़ प्लास्टिक एवं जल संरक्षण जैसी दुनिया की गंभीर समस्याओं पर भी सुंदर प्रस्तुतियों के माध्यम से उपस्थित जनों में संदेश पहुंचाया । बालकों द्वारा किया गया मशाल डांस एवं रंग बिरंगी पोशाकों में बच्चों द्वारा की गई मनमोहक प्रस्तुतियों को उपस्थित जन सैलाब द्वारा जमकर सराहा गया। बच्चों की रोमांचक प्रस्तुतियों को देखने के लिए कार्यक्रम के अंत तक पालक गण व बड़ी संख्या में नगर वासी कार्यक्रम की समाप्ति तक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अतिथि जनपद अध्यक्ष गेंदाल डामोर, नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, उपाध्यक्ष मनीष बघेल, विशेष अतिथि वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र कांकरिया ,जैन श्री संघ थांदला अध्यक्ष जितेंद्र घोड़ावत , समाजसेवी संजय काठी, एसडीओपी एमएस गवली, द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ किया गया । स्वागत गान एवं गणेश वंदना के बाद अतिथियों का स्वागत प्राचार्य ललित कांकरिया, डायरेक्टर ममता कांकरिया, श्रेयक कांकरिया, सुरेश कांकरिया, प्रधानाध्यापक आदित्य शर्मा सहित स्कूल स्टाफ ने किया।
आयोजन के दौरान संस्था के मेधावी विद्यार्थियों को भी अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया ।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संजय कोठारी, आसिफ शेख व छात्राएं , प्रियांशी श्रीवास्तव, अनुषा पुरी गोस्वामी, अमतुल्लाह बोहरा द्वारा किया गया । राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.