अनुभूति इको कैंप में रिटायर्ड एसडीओ तड़वी व रावत ने विद्यार्थियों को वनों व जंगली जानवरों की बताई रोचक जानकारियां, प्रतियोगिता में पुरस्कार किए वितरित

0

फिरोज खान, ब्यूरो चीफ अलीराजपुर

वन मण्डल अलीराजपुर अंतर्गत वन परिक्षेत्र चंद्रशेखर आज़ाद नगर में म. प्र. ईको पर्यटन विकास बोर्ड़ के महत्वाकांक्षी अनुभूति ईको केम्प का आयोजन ग्राम कदवाल में किया गया। ईको केम्प में शासकीय विद्यालयों हाई स्कुल बड़ाखुटाजा , हाई स्कूल बोराकुंडिया, उच्चतर मा विद्यालय बरझर, उच्चतर मा विद्यालय सेजावाड़ा के विद्यार्थियों को वनों के महत्व, पर्यावरण के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया। सघन वन क्षेत्रों में वन विभाग का अमला कैसे काम करता है, उनकी दिनचर्या के बारे में रोचक तरीके से स्कूली बच्चो को जानकारी दी। विद्यार्थियों को पक्षी दर्शन कर पक्षियों की पहचान करना, पेड़ पौधों की पहचान करना, वन्य प्राणियों की पहचान करना के बारे में मास्टर ट्रेनर गौतम तडवी रिटायर्ड एसडीओ व संदीप रावत परिक्षेत्र अधिकारी चंद्रशेखर आज़ाद नगर ने विस्तार से जानकारी दी। अनुभूति केम्प में बच्चों ने जंगल का भ्रमण कर जंगल की अनुभूति की। जंगल भ्रमण के बाद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान प्रवीण पिता प्रकाश , द्वितीय स्थान राहुल पिता लक्ष्मण व तृतीय स्थान अनिल पिता रेमसिंह ने प्राप्त किया। अनुभूति केम्प में विकासखंड कट्ठीवाड़ा से चिकित्सक दल भी उपस्थित रहा। अनुभूति केम्प में शिक्षकगण नवलसिंह परमार, नटवर सिंह सोलंकी,  भलसिंह डामोर,  बापूसिंह भाबोर,  गजराजसिंह चौहान तथा सरपंच दिलु बामनिया व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.