मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
आम्बुआ कस्बे में स्थित पुराना पंचायत भवन जिसमें एक निजी शिक्षण संस्था संचालित है के सामने लगे झंडा फहराने वाला लोहे के खंभे को एक ट्रक ने टक्कर मारकर नीचे गिरा दिया। स्कूल का मुख्य द्वार बंद होने के कारण बच्चे अंदर थे ।वरना कोई अप्रिय घटना घट सकती थी। हमारे संवाददाता को प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 दिसंबर की सुबह लगभग 8 से 9 के बीच एक ट्रक जोकि अडवाडा मार्ग की ओर जाने का प्रयास कर रहा था सामने से एक वाहन आ जाने के कारण उसे रिवर्स होना पड़ा चालक की लापरवाही के चलते ट्रक पीछे खड़े झंडा फहराने वाले पोल से टकरा गया, जिसके कारण वह उखड़ कर पुरानी पंचायत भवन जिसमें एक निजी शिक्षण संस्था संचालित है की सीढ़ियों पर जा गिरा चुकी शिक्षण संस्था का प्रमुख द्वार बंद रहता है ।इस कारण बच्चे तथा शिक्षक बाहर नहीं थे वरना कोई भयंकर घटना घट सकती थी ।टक्कर मारकर ट्रक चालक ट्रक लेकर भाग निकला घटना की जानकारी हमारे प्रतिनिधि द्वारा पंचायत सचिव को दी गई । स्मरण रहे कि वह झंडे का पोल यहा वर्षों से लगा होकर यहा राष्ट्रीय पर्वों पर ध्वजारोहण के काम आता था नवीन पंचायत भवन बन जाने के बाद पुराने थाना भवन को गिराने के बाद बने मैदान में झंडा वंदन होने लगा है इसके बावजूद कभी-कभी शिक्षण संस्था यहां भी ध्वजारोहण करती रही है।
)