पशुपालकों को “दीवाली” का तोहफा , होगा ढाई लाख ” पशुओं का बीमा

0

अलीराजपुर live के लिऐ ” फिरोज खान ” बबलू” & जितेंद्र ( राज ) वाणी की रिपोर्ट ।images (12)

आदिवासी बहुल ” अलीराजपुर” जिले ग्रामीण ओर कृषी – पशुपालन” जैसी आर्थिक पृष्ठभूमि को देखते हुए अब जिला प्रशासन पशुपालक ग्रामीणों को इस बार दीवाली का नया तोहफा देने जा रहा है ।कलेक्टर शेखर वर्मा ने अब जिले के पालतू पशुओं गाय – बैल – बकरीयो ” का बीमा करने के आदेश जारी कर दिये है न्यूनतम प्रिमियम राशि पर इन पशुओं का बीमा किया जायेगा । download (1)

पशु पशुपालन & चिकित्सा विभाग होगा नोडल एजेंसी

————————————–

अलीराजपुर कलेक्टर ” शेखर वर्मा ” ने अलीराजपुर live को बताया कि ”  पशु पालन & चिकित्सा विभाग को पशुओं का बीमा करने के लिए नोडल एजेंसी बनाया गया है ओर राजस्व विभाग को निर्देश दिए गये है कि वह इस काम मे अपने स्थानीय अमले के जरिए सहयोग प्रदान करेगें ।

पशुपालकों को फायदा

—————————————-

दरअसल पशुपालन सफल खेती के लिए एक अनिवार्य ओर कामयाब तरीका भी है मुख्यमंत्री ” शिवराजसिंह ” खेती को लाभ का धंधा बनाना चाहते है तो यह बिना पशुपालन के संभव नही है इसी भावना के मद्देनजर अलीराजपुर कलेक्टर ने पहले ” उड़द ओर आम ” को बीमा कवर दे चुके है ओर अब पशुओ का बीमा ” मील का पत्थर ” साबित होगा ।

यह होगी प्रकिया – लाभ

————————————

आदिवासी ओर बीपीएल बहुल ” अलीराजपुर” जिले मे पशुओं की बेहद उपयोगिता है बकरी -बैल  या दुधारु पशुओं की संख्या पशु जनगणना के अनुसार करीब 2 लाख 50 हजार है ओर एक बकरी या बकरा मरता है तो 2 से 4 हजार का नुकसान बीपीएल कृषक को हो जाता है ओर भैंस –  बैल – या गाय मर गयी तो उसकी आर्थिक कमर टुट जाती है मगर अब बेहद न्यूनतम प्रीमियम पर पशुओं का बीमा होगा ओर बीमित पशुओं के मौजूदा बाजार मूल्य से 60 से 80 % तक पशु मालिक को बीमा राशि मिल सकेगी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.