युवती की शिकायत पर ड्राइवर अशफाक के विरुद्ध छेड़छाड़ का मामला पंजीबद्ध

0

भूपेंद्र बरमण्डलिया@मेघनगर

 झाबुआ जिले में भले ही महिला सशक्तिकरण के कितने भी वादे और दावे किए जाएं लेकिन धरातल पर सब शून्य  नजर आ रहे हैं।बदलते समय के साथ तकनीकी विकास को काफी बल मिला है।लेकिन जिस राज्य में महिला से रेप जबर्दस्ती और स्त्री जाति का अपमान हो, वहां विकास सिर्फ ढकोसला बनकर रह जाता है। जब-जब स्त्री का अपमान और शोषण होता है, तब-तब धर्म का ध्वज भी शर्म से झुक जाता है। ताजा मामले की बात करें तो मेघनगर के शेरानीपुरा में रहने वाले शराब के नशे में हमेशा टूने रहने वाले अशफाक पिता महमूद द्वारा बुधवार देर शाम मेघनगर की एक महिला से जबरदस्ती मोबाइल नंबर मांगने का प्रयास किया गया, जब महिला के द्वारा आरोपी अशफाक से मोबाइल नंबर मांगने पर विरोध किया अश्फाक ने जबरदस्ती महिला से मोबाइल छीनकर नंबर ले लिया। नंबर लेने के बाद आरोपी अशफाक ने लगातार महिला को फोन किए।महिला ने अज्ञात नंबर देखकर फोन नहीं उठाया महिला समझ गई थी कि आरोपी अशफाक ही फोन आ रहे हैं।थोड़ी देर के बाद महिला जब घर पहुंची व अपनी सास,पति एवं बच्चों के साथ खाना खा रही थी। तभी शाम 7:30 बजे के लगभग अशफाक पिता महमूद  घर में घुस आया व धमकाते हुए कहने लगा कि तूने मेरा मोबाइल क्यों नहीं उठाया व अश्लील गालियां देने लगा। जिसके बाद मेरे पति एवं बच्चों नेअश्फाक जबरदस्ती घर में क्यों घुस आया। इसका विरोध किया तभी अशफाक ने महिला के साथ मारपीट की एवं उसके पति के साथ मारपीट की अशफाक की मारपीट से महिला की पसली एवं सिर में गंभीर चोट आई एवं पति के हाथ में गंभीर चोट आई व आसपास के लोगों के इकट्ठे होने पर अशफाक माहौल देखकर फरार हो गया।तभी महिला ने पुलिस थाना जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई युवती की शिकायत पर ड्राइवरी का पेशा करने वाले अशफाक पिता महमूदवके विरुद्ध आईपीसी धारा 452, 294, 323,506 धारा में मामला पंजीबद्ध किया गया। आरोपी फरार है पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

 

)

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.