कांग्रेस नेताओ ने की निंदा पेटलावद त्रासदी को दर किनार करते हुए निकाल रहे चल

0

झाबुआ – 12 सितंबर पेटलावद नगर के व्यस्ततम स्टेट हाईवे मार्ग पर जो ब्लास्ट हुआ वह मामूली हादसा नहीं है। इस ब्लास्ट में 100 से अधिक जिन्दगी तबाह हुई है।मध्यप्रदेश के इतिहास की सबसे भीषणतम त्रासदी है। इस ब्लास्ट मे 100 से अधिक परिवार उजड़ गए है। कई घरों में अभी भी मातम पसरा है। मृतक के परिवार असाय होकर बेबस जिंदगी जिने को मजबूर है। यह बात जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचन्द्र डामोर, आशीष भूरिया, विनय भाबोर आदि ने बताते हुए कहा कि प्रदेश एवं देश की जनता भी इस त्रासदी से काफी दुखी है, लेकिन इन सबके बाबजूद भी जिला मुख्यालय पर घटस्थापना के अवसर पर रंगारंग चल समारोह निकला जा रहा है। पेटलावद त्रासदी जिले की एवं कभी न भूलने वाली घटना है, लेकिन समारोह से जुडे कई सदस्य जिम्मेदार पद पर बैठे है। चल समारोह की तैयारी में विधायकगण भी जुट हुए है।
क्या यह सहीं है – उक्त नेताओं ने पूछा है कि क्या यह सहीं है। बेहतर तो यहीं होता कि समिति के सदस्यगण नवरात्रि का त्योहार पारंपरिक व शालीनता से मनाते। लाखांे रुपए खर्च करने वाला यहां समारोह स्थगित करते ओर जो लाखो रुपए की राशि बचती, उसका सद्पयोग पेटलावद त्रासदी से पीड़ित परिवारों की सहायता के लिए होता।
कड़े शब्दो मेे की निंदा – जिला पंचायत अध्यक्ष व जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष कलावती भूरिया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचन्द डामोर, आशीष भूरिया, विनय भाबोर आदि ने पेटलावद त्रासदी को दरकिनार करते हुए चल समारोह आयोजन करने की कडे़ शब्दो में निंदा की है। साथ ही भाजपा से जुडे संगठन के बडे-बडे पदो पर काबिज पदाधिकारी की इस मामले में चुप्पी की निंदा की है। राज्य सरकार इस समारोह को राज्य स्तर का उत्सव मान कर सहयोग प्रदान कर एक दिवसीय छुट्टी की घोषणा प्रदान कर रही हे। इससे भाजपा का ऐसा चरित्र एवं घिनोना चेहरा उजागर हो रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.