झाबुआ – 12 सितंबर पेटलावद नगर के व्यस्ततम स्टेट हाईवे मार्ग पर जो ब्लास्ट हुआ वह मामूली हादसा नहीं है। इस ब्लास्ट में 100 से अधिक जिन्दगी तबाह हुई है।मध्यप्रदेश के इतिहास की सबसे भीषणतम त्रासदी है। इस ब्लास्ट मे 100 से अधिक परिवार उजड़ गए है। कई घरों में अभी भी मातम पसरा है। मृतक के परिवार असाय होकर बेबस जिंदगी जिने को मजबूर है। यह बात जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचन्द्र डामोर, आशीष भूरिया, विनय भाबोर आदि ने बताते हुए कहा कि प्रदेश एवं देश की जनता भी इस त्रासदी से काफी दुखी है, लेकिन इन सबके बाबजूद भी जिला मुख्यालय पर घटस्थापना के अवसर पर रंगारंग चल समारोह निकला जा रहा है। पेटलावद त्रासदी जिले की एवं कभी न भूलने वाली घटना है, लेकिन समारोह से जुडे कई सदस्य जिम्मेदार पद पर बैठे है। चल समारोह की तैयारी में विधायकगण भी जुट हुए है।
क्या यह सहीं है – उक्त नेताओं ने पूछा है कि क्या यह सहीं है। बेहतर तो यहीं होता कि समिति के सदस्यगण नवरात्रि का त्योहार पारंपरिक व शालीनता से मनाते। लाखांे रुपए खर्च करने वाला यहां समारोह स्थगित करते ओर जो लाखो रुपए की राशि बचती, उसका सद्पयोग पेटलावद त्रासदी से पीड़ित परिवारों की सहायता के लिए होता।
कड़े शब्दो मेे की निंदा – जिला पंचायत अध्यक्ष व जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष कलावती भूरिया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचन्द डामोर, आशीष भूरिया, विनय भाबोर आदि ने पेटलावद त्रासदी को दरकिनार करते हुए चल समारोह आयोजन करने की कडे़ शब्दो में निंदा की है। साथ ही भाजपा से जुडे संगठन के बडे-बडे पदो पर काबिज पदाधिकारी की इस मामले में चुप्पी की निंदा की है। राज्य सरकार इस समारोह को राज्य स्तर का उत्सव मान कर सहयोग प्रदान कर एक दिवसीय छुट्टी की घोषणा प्रदान कर रही हे। इससे भाजपा का ऐसा चरित्र एवं घिनोना चेहरा उजागर हो रहा है।
Trending
- उज्जैन से दाहोद जा रहा ट्रक पुलिया के मोड़ पर पलटा, चालक परिचालक घायल
- शहर के राजगढ़ नाके पर कथित तौर पर 1 कोटवार सहित 2 युवकों का अपहरण – भाजगड़ी के दौरान हुआ विवाद
- कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान द्वारा स्कूली बालक बालिकाओं को साइकिल वितरित की गई
- ग्रहण जितना करो उतना विसर्जन भी जरूरी : पूज्या मुक्तिप्रभाजी
- छात्राओं को गलत तरीके से छूने वाले शिक्षक को कलेक्टर निलंबित किया
- जलप्रदाय की समस्या का समाधान करने में लगी नगर परिषद
- पगड़ी रस्म में स्मृति स्वरूप रक्तदान शिविर लगाया, 28 यूनिट रक्तदान हुआ
- सद्भावना दिवस पर राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया
- चारभुजा पैदल यात्री संघ का चंद्रशेखर आजाद नगर में भव्य स्वागत हुआ
- सब्जियों के मिल रहे औने पोने दाम, ग्रामीण सब्जियां फेंकने को मजबूर
Prev Post