गांव के एक खेत में जुआ खेल रहे मध्यप्रदेश-गुजरात के जुआरियों को पुलिस रात्रि में धरदबोचा

0

झाबुआ लाइव डेस्क-
एसपी विनीत जैन को मुखबिर से सूचना मिली की विगत 13 दिसंबर की रात्रि सूचना मिली कि गोविंद चौहान के खेत स्थित नदी किनारे ताशपत्तों का हार जीत का दांव लगा रहे हैं। सूचना पर एसपी जैन द्वारा एक टीम थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुरेंद्रसिंह गडरिया एवं क्राइम ब्रांच झाबुआ सउनि राजेंद्र शर्मा, रक्षित निरीक्षक झाबुआ केएल डांगी फोर्स के साथ उक्त स्थान पर रवाना होकर कल्याणपुरा ग्रिड के पास गोविंद चारण के खेत पर पहुंचे। गोविंद चारण के खेत पर मकान के सामने पर विद्युत लाइट की रोशनी में खेत पर प्लास्टिक की पालिया बिछाकर कुछ लोग ताश पत्ती रुपए का हार-जीत का दांव लगा रहे थे। इस पुलिस फोर्स ने जुआ खेलने वाले लोगों को घेराबंदी कर पकड़ा कुछ लोग अंधेरा का लाभ उठाकर भाग निकले। पकड़े गए आरोपियों में चेतन पिता मोहन राठौड़ आयु 23 वर्ष निवासी कल्याणपुरा, प्रतापसिंह पिता रामसिंग भाबोर आयु 45 वर्ष निवासी हरिजन मोहल्ला कल्याणपुरा, दयाराम पिता मेघाजी राठौर चारण आयु 31 निवासी कल्याणपुरा, संदीप पिता राजेंद्र सोलंकी ठाकुर आयु 25 वर्ष निवासी मेघनगर, सुनील पिता अमरसिंह भूरिया 19 वर्ष निवासी कल्याणपुरा, पवन पिता दिलीप सोलंकी ठाकुर निवासी मेघनगर, तारकेश्वर मंदिर के सामने सुराना कम्पाउंड, अमीर पिता कालू खां निवासी ताड़ गली राणापुर, विजय पिता रावतमल जैन घोड़ावत निवासी कल्याणपुरा, विजय कुमार पिता कांतिलाल सोनी निवासी लिमड़ी नयाबाजार गुजरात, धर्मेन्द्र पिता कालीदास दरजी लिमड़ी गुजरात, नाजीम अहमद अली काजी निवासी डबरगवास गोधरा रोड लिमड़ी, गुड्डा उर्फ जिया उल रहमान पिता अब्दुल खान निवासी मेघनगर बकराबाजार का होना बताया एवं साथ में जुआ खेलते हुए पुलिस को देखकर भागने वालों के नाम पूछने पर गोविंद पिता दादुलाल चारण चौहान निवासी कल्याणपुरा, लाभु चारण कल्याणपुरा, मुन्ना निनामा निवासी अँतरवेलिया, ओंकार पिता दिनेश राठौर कल्याणपुरा, मुकेश पिता राकेश राठौर कल्याणपुरा, राजेंद्र पिता हकरू चौहान, हकरू पिता दुला गरवाल संदला, कालू पिता दादुलाल चौहान कल्याणपुरा होना बताया गया। पुलिस ने 2000 के दो नोट, 500 के 48नोट, 200 रुपए 17 नोट, 100 रुपए 99 नोट, 50 रुपए 11 नोट, 20 रुपए 9 नोट, 10 रुपए 11 नोट, इस प्रकार कुल 42140 रुपए व ताश की 6 गड्डिया एवं 11 मोबाइल व 9 बाइक जब्त की गई। आरोपियों के खिलाफ कल्याणपुरा थाने में 353 धारा 13 जुआ एक्ट का कायम किया है।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.