अभिभाषक पर हमले को लेकर अभिभाषक संघ ने सौंपा ज्ञापन

0

रितेश गुप्ता, थांदला
अलीराजपुर के अभिभाषक ज्ञानेंद्र परिहार के अपरहण और उन पर हुए जानलेवा हमला के विरोध में अभिभाषक संघ थांदला द्वारा न्यायालय कार्य से विरत रहते हुए उक्त घटना की निंदा की तथा आरोपियों के विरुद्ध गिरफ्तारी की मांग करते हुए एसडीएम थांदला तहसीलदार मेघनगर एवं थांदला एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी थांदला के न्यायालय में ज्ञापन पेश कर न्यायालय कार्य से सभी अभिभाषक विरत रहे। इस मौके पर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष सलीम शेरानी पूर्व अध्यक्ष, पूनम चंद गादिया, वीआर अरोरा, जितेंद्र जैन, मोहम्मद सलीम खान, अरुण गादिया, सचिव तुषार भट्ट, उपाध्यक्ष वीरेंद्र बाबेल, कोषाध्यक्ष निलेश जैन,प्रकाश गणावा,सलीम कादरी, चुन्नीलाल अमलियार,मनोज चौहान,संजय पंजल,दिनेश बैरागी, सुरेश बेरागी, कालू भाबर, एंड्रियास मेडा, शैतान सिंगारिया, विशाल सोनी, श्रीमंत अरोड़ा, एनके शर्मा, राजेंद्र शर्मा, मोहन वसुनिया सहित बड़ी संख्या में अभिभाषक उपस्थित थे । महिला अभिभाषक कविता बोथरा,चंदा धामन,सपना सोलंकी ने भी इस मौके पर निंदा करते हुए घटना का विरोध किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.