पुर्णाहुति व भण्डारे के साथ श्रीराम यज्ञ का हुआ समापन; अंतिम दिन उमड़ा आस्था का सैलाब

0

 जीवन लाल राठौड़@सारंगी

सार्वजनिक और पोराणिक संपतियों के रखरखाव और जिर्णोद्धार के लिए जहां एक और लोग सरकारी सहायता के लिए मुंह ताकते है। वहीं दुसरी और एक छोटे गांव के ग्रामीणों ने गांव के प्रत्येक घर से राशि एकत्रित कर गांव में एक भव्य मंदिर का निर्माण कर दिया। गांव का एक मात्र राम मंदिर का जिर्णोद्धार नहीं होने से ग्रामीणों ने इसका बिड़ा उठाया और करीब 15 लाख रूपयें की राशि एकत्रित कर ली। हम बात कर रहे है पेटलावद मुख्यालय से 15 किमी दूर स्थित ग्राम बाछिखेड़ा की जहां गुरूवार को ग्रामीणों के जन सहयोग बनायें गयें मंदिर में भगवान की पुरे विधी विधान के साथ प्राण प्रतिष्ठा की गई। गांव में पांच दिवसीय श्रीराम परिवार यज्ञ एवं प्राण प्रतिष्ठा मुहुर्त महोत्सव व संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ का गांव में भव्य कलश यात्रा निकालकर तथा भगवान की प्राण प्रतिष्ठा करके समापन किया गया। पांच दिनों तक चले इस महोत्सव में क्षेत्र के सेकड़ों भक्तों बढ़ चढकर भाग लिया तथा अंतिम दिन आस्था का सेलाब उमड़ पड़ा। पंडित सुभाषकृष्ण शर्मा आमला धाम के मुखारविंद से लगातार पांच दिनों तक यहां ज्ञान की गंगा बहीं और पांचवें दिन पुर्णाहुती व विशाल भण्डारे के साथ इस आयोजन का समापन किया गया।
बाछीखेड़ा के ग्रामीणों द्वारा गांव के जनसहयोग से राशि एकत्रित कर गांव में भगवान श्रीराम व शिव मंदिर का भव्य निर्माण किया गया तथा गुरूवार को भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, माता सीता व शिव पार्वती की प्राण प्रतिष्ठा पंडित शर्मा व उनके सहयोगी द्वारा पुरे विधि विधान के साथ की गई। इस आयोजन में आसपास क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र से सेकड़ों की संख्या में भक्तों ने उपस्थित होकर भोजन प्रसादी का लाभ लिया। पंडि़त शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों की लगन और मेहनत से आज बाछीखेड़ा में भव्य राम मंदिर बना है, और मेरा सोभाग्य है कि जहां एक और आज अयोध्या में भगवान के मंदिर का भूमि पुजन किया गया और बाछीखेड़ा में भगवान श्रीराम को विराजमान किया गया। इस अवसर पर में बाछीखेड़ा के ग्रामीणों को धन्यवाद देता हूॅ जिनके कारण मुझे यह सोभाग्य प्राप्त हुआ है।

 

,)

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.