मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
आम्बुआ (अलीराजपुर) अलीराजपुर जिले के छोटे कस्बे आम्बुआ निवासी वरिष्ठ पत्रकार जगराम विश्वकर्मा को उत्कृष्ट तथा श्रेष्ठ आंचलिक पत्रकारिता के लिए मनावर जिला धार में आयोजित भारतीय पत्रकार संघ के मीडिया अलंकरण समारोह में सम्मानित किया गया जिससे जिले के पत्रकारों में हर्ष है। प्राप्त विवरण के अनुसार 8 दिसंबर को धार जिले के मनावर में भारतीय पत्रकार संघ का एक विशाल राष्ट्रीय आयोजन संपन्न हुआ जिसमें लगभग 15 प्रांतों के दो हजार पत्रकारों की उपस्थिति में तथा भारतीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सेन तथा नवभारत समूह के संपादक एवं भारतीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय मार्गदर्शक क्रांति चतुर्वेदी, वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश हिंदुस्तानी, राजेश बादल (दिल्ली) धार जिला प्रभारी मंत्री विजय लक्ष्मी साधो, गृह मंत्री बाला बच्चन, एबीपी न्यूज़ के सनसनी एंकर वर्धन त्रिवेदी, क्षेत्रीय विधायक तथा जयस के अध्यक्ष डॉ हीरालाल अलावा, शक्ति सिंह परिहार, पुष्पेंद्र वैद्य, सुदेश तिवारी, पूर्व जनसंपर्क संचालक सुरेश तिवारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजीजुद्दीन शेख, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप शर्मा, जिलाध्यक्ष नारायण जोहरी, बालमुकुंद गौतम आदि अनेक वरिष्ठ पत्रकारों राजनेताओं की गरिमामय उपस्थिति में अलीराजपुर जिले के वरिष्ठ पत्रकार जगराम विश्वकर्मा आम्बुआ का सम्मान भारतीय पत्रकार संघ के मंच पर प्रकाशित पत्र गोल्ड मेडल शील्ड बेच तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। स्मरण रहे कि भारतीय पत्रकार संघ के मंच पर मनावर में इनका पिछले वर्ष भी सम्मान हुआ था आम्बुआ के पत्रकार संघ अध्यक्ष गोविंदा माहेश्वरी, साजिद शेख, गजेंद्र सिंह रावत, असलम मकरानी आदि अनेक पत्रकार मित्रों ने विश्वकर्मा को बधाई देते हुए भारतीय पत्रकार संघ (ए.आई.जे) के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सेन तथा मनावर के पत्रकारों का आभार माना है।
)