आरीफ हुसैन, चन्द्रशेखर आज़ाद नगर
डॉ.बी.आर.अंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय का पंचायत प्रशिक्षण कार्यक्रम 9 दिसम्बरसे शुरू हुआ जो 11 दिसम्बर तक प्रशिक्षण होगा। आज कार्यक्रम के चलते आज़ाद नगर में दूसरे दिन कार्यक्रम में अध्यक्षता जनपद पंचायत सी ई ओ मनोज निगम एवं मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा अलावा, विशिष्ट अतिथि के रूप में आज़ाद नगर थाना प्रभारी कैलाश बारिया, डी एस पी आशीश, आर आई पुरुषोत्तम मंडलोई उपस्थित रहे। इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान पंचायत राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों की कार्य कुशलता में क्षमता संवर्धन, नेतृत्व विकास एवं पंचायत राज संस्थाओं में पंचायत राज प्रतिनिधियों द्वारा विकास कार्यों के नियोजन, क्रियान्वयन एवं निगरानी में भूमिका पर प्रकाश डाला जा रहा है। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की ओर से डा. मनोज कुमार गुप्ता द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतराज व्यवस्था, पेसा एक्ट और लोकतांत्रिक सबलीकरण को लेकर PPT प्रजेंन्टेशन प्रस्तुत करते हुए प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया। कुसुम त्रिपाठी ने पंचायत सम्बंधी योजनाओं और महिलाओं के अधिकारों के बारे में प्रकाश डाला, संचालन लव कुमार चावड़ीकर द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा अलावा द्वारा पूरे जिले में व्याप्त डंकन कुप्रथा के ऊपर डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से जागरूक किया। इस प्रशिक्षण के माध्यम से अनु.जाति एवं जन जाति के प्रतिनिधियों के पंचायत राज व्यवस्था में अधिकार कर्तव्य एवं उनकी सहभागिता में आने वाली कठिनाइयों की भी चर्चा की गयी। विश्वविद्यालय द्वारा कुल 24 प्रशिक्षण कार्यक्रम मध्य प्रदेश के 12 जिलों में आयोजित होने वाली कड़ी में यह प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पंच सरपंच और सचिव सक्रियता से भागीदारी कर रहे है।
)