लालच देकर धर्म परिवर्तन करने वालों पर कार्रवाई को लेकर विहिप ने सौंपा ज्ञापन

0

गौरव कटकानी, कालीदेवी
विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा कल 7 दिसंबर को ग्राम मार्गारुंडी से रामसिंह पिता लिमजी निवासी रोटला, गुलसिंह पिता कालिया निवासी करडावद बड़ी, पास्केल पिता लाला निवासी दिलीप गेट झाबुआ, मगंन पिता पुंजिया मेड़ा निवासी उदयपुरिया को मार्गारुंडी निवासी कुंवरसिंह पिता तेरु भूरिया के घर से धर्म परिवर्तन करने के बदले नकदी रुपये व बच्चो को मुफ्त शिक्षा देने की लालच के बहाने धर्म परिवर्तन करवाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद आसपास के कार्यकर्ता कुंवरसिंह के घर पर एकत्रित हुए ओर कार्यकर्ताओ ने इसकी सूचना कालीदेवी थाने पर दी जिसके बाद कालीदेवी थाना प्रभारी अपने दल-बल के साथ ग्राम मार्गारुंडी पहुंचे ओर चारो आरोपियों को हिरासत में लिया और वहां से कालीदेवी थाने पर लाया, यहां पर आरोपियों की जांच एवं उनसे पूछताछ की गई। जांच में आरोपियों के पास से 1 बाइबिल जब्त की गई। इसी दौरान विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता भी कालीदेवी थाने पर एकत्रित होने लगे व पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की मांग की। थाना प्रभारी द्वारा उन्हें समझाइश दी ओर थाने पर एक लिखित में आवेदन को कहा और इसी के साथ थाना प्रभारी ने आश्वासन भी दिया कि आवेदन की जांच की जाएगी और उचित से उचित कार्यवाही की जाएगी। इस पर कार्यकर्ता राजी हुए और थाना प्रभारी को लिखित में आवेदन दिया। जिला विश्व हिन्दू परिषद प्रमुख कमलसिंह पिता खुमसिंहजी महाराज एवं हिमांशु त्रिवेदी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे इस दौरान धर्म परिवर्तन बन्द करो ओर भारत माता की जय के नारे लगाने लगे। फिलहाल अभी किसी प्रकार की कोई एफआईआर इस मामले मे दर्ज नहीं हुई है। चारो आरोपियों को सुरक्षा की दृष्टि से झाबुआ कोतवाली भेजा गया है। वहीं थाना प्रभारी का कहना है कि अभी तक इस प्रकार का यह पहला मामला आया है। केस बहुत गंभीर है इस लिए अभी आवेदन लिया गया है आवेदन की जांच कर उचित से उचित एवं वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.