संयुक्त अतिथि शिक्षकों ने मांगों को लेकर सौंपा तहसीलदार को ज्ञापन, की त्वरित निराकरण की मांग दी आंदोलन की चेतावनी

0

रितेश गुप्ता थांदला

संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ थांदला ने ब्लॉक अध्यक्ष अर्जुन मेडा के नेतृत्व में तहसीलदार मधु नायक को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया कि अतिथि शिक्षक पिछले लगभग 12 वर्षों से मध्य प्रदेश के शासकीय विद्यालयों में अल्प मानदेय के साथ अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं। पूर्व की भाजपा सरकार से हम अतिथि शिक्षकों को केवल शोषण किया है एवं हमारे नियमितीकरण के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है जिससे हमारा रोजगार सुनिश्चित हो सके। अतिथि शिक्षकों की मांग है कि विधानसभा चुनाव 2018 के पूर्व आपके द्वारा अतिथि शिक्षकों को नियमित करने का वचन दिया था जिससे अतिथि शिक्षकों ने जमीनी स्तर पर मेहनत करके मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनवाने में अहम भूमिका अदा की है। अतिथि शिक्षकों ने कहा कि रोजगार सुनिश्चित हो सके अब मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने 12 माह हो चुके हैं परंतु अतिथि शिक्षकों के लिए अभी तक सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया है जबकि 12 नवंबर 2019 को कांग्रेस कार्यालय भोपाल में आपकी उपस्थिति में समस्त 52 जिला अध्यक्ष की उपस्थिति में घोषणा की थी हमारी सरकार मध्यप्रदेश में बनती है तो निश्चित समय 3 माह में अतिथि शिक्षकों को गुरुजी की तर्ज पर नियमित किया जाए, उसकी गारंटी आपके द्वारा ली गई थी इसके लिए सरकार ने सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश क्रमांक एफ 3/6/2019 एफ 1 भोपाल दिनांक 9/2/2019 मैं एक समिति अतिथि शिक्षकों की निराकरण करके प्रस्ताव सरकार को देना था परंतु आज इस समिति को बने भी 3 माह से अधिक समय हो गया है परंतु हमारी मांगों का निराकरण अभी तक नहीं किया। इसके पूर्व अतिथि शिक्षकों ने नई मंडी से एक रैली निकाली जो तहसील कार्यालय में ज्ञापन के बाद समाप्त हुई।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.