स्व.पंडित अनिल महाराज के  पगड़ी रस्म पर होगा अमृत भंडारे का आयोजन

0

 

आरीफ हुसैन#च़द्रशेखर आजाद नगर

सांई मंदिर के पुजारी पंडित अनिल महाराज का आकस्मिक निधन 2 दिसंबर 2019 को हो गया।

जिनका पगड़ी भोज के तहत 13 दिसंबर 2019 को अमृत भंडारे  का आयोजन रखा जाएगा। अमृत भंडारे के आयोजन को लेकर सकल हिन्दू समाज की ओर से बैठक का आयोजन पूर्व विधायक माधौंसिह डावर की उपस्थिति में कालिका माता मंदिर परिसर में किया गया। बैठक में सकल हिन्दू  समाज की ओर से सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नगर में लंबे समय से सांई मंदिर में सांईबाबा की सेवा पूजा सहित अनेक धार्मिक आयोजनों के अवसर पर अपनी सेवा प्रदान करते हुए पंडित अनिल महाराज का आकस्मिक निधन होने से उनके उत्तरकार्य के अवसर पर अमृत भंडारे का आयोजन सकल हिंदू समाज की ओर से किया जाए। जिस पर सभी ने सहमति प्रदान की ओर दिवंगत आत्मा की शा़ति हेतू सामूहिक रूप से मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई । इस अवसर पर खाटू श्याम समिति की ओर से अमृत भंडारे हेतू आवश्यक व्यय स्वैच्छा राशि खर्च करने हेतू खाटू श्याम प्रेमियों द्वारा श्याम कीर्तन के लिए एकत्रित राशि से बची हुई राशि से खर्च करने का प्रस्ताव श्याम प्रेमियों द्वारा सकल हिन्दू समाज के समक्ष रखा गया ,जिसे सभी ने सहर्ष स्वीकृति दी। अमृत भंडारे का आयोजन दिनांक 13 दिसम्बर को  दाहोद रोड साईं मंदिर के सामने प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा। भोज हेतू टेंट व बर्तन की निःशुल्क सेवा देने की घोषणा जायसवाल टेंट हाऊस की ओर से राजेश जायसवाल व सुधीर जायसवाल द्वारा की गई। इस अवसर पर बैठक में सकल हिंदू समाज की ओर से हरीश भाई त्रिवेदी, नंदलाल चौहान भूपेंद्र डावर ,भूपेंद्रसिंह चौहान, डॉ. राजाराम पाटील, प्रकाशचंद्र मोडिया, मनीष शुक्ला, धर्मेंद्र जायसवाल,राजेश जायसवाल,सुधीर जायसवाल,निर्मल जायसवाल, सुंदरलाल कुमावत,भारतसिंह अजनार, मनोहरलाल सोनी,दिनेश पाठक,कन्हैयालाल बसेर,हरेंद्र राठौड़,जितेंद्र राठौर,प्रवीण सोनी, हेमेंद्र गुप्ता, नवीन बसेर,उमेश चौधरी,वीरसिंह राठौड़ अजय नायक,ओम प्रकाश जैन, पप्पू पांचाल सहित समस्त सकल समाज जन उपस्थित थे|

)

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.