एटीएम में केश नहीं होने से एटीएम धारक परेशान, जिम्मेदार बने बेपरवाह

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर
नानपुर नगर का एकमात्र भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम है नगर समेत आस पास की ग्रामीण क्षेत्र लगभग बीस हजार की आबादी अपने दैनिक आवश्यकता की पूर्ति के लिए इस एटीएम पर निर्भर है, लेकिन क्षेत्रवासी एक एटीएम के भरोसे पिछले एक महीने से भी ज्यादा समय से परेशान हो रही है लेकिन इस एटीएम के जिम्मेदार कर्मचारी और अधिकारियों की कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। पेमेंट निकालने गए शिक्षक भलसिंह चौहान खरपाई से किसान रमेश पटेल, ग्रहणी कुसुम चौहान, व्यापारी मुकेश वाणी, नितिन वाणी, दिलीप वाणी, सेवानिवृत्त शिक्षक मुन्ना लाल वाणी, हीरालाल वाणी, जुवान सिंह बघेल अपनी पेंशन की राशि निकालने एटीएम पहुंचे लेकिन रुपया नहीं होने से खाली हाथ निराश लौटे। वहीं आटो पार्ट्स व्यापारी कौशल वर्मा ने अलीराजपुर लाईव प्रतिनिधि को बताया प्रतिदिन सभी वर्ग के लोग इस एटीएम पर खुशी से आते है और खाली हाथ निराश होकर लौटते हैं, इस एटीएम में रुपया नहीं रहता या फिर लिंक फेल का संदेश लिखा होता है, जिससे एटीएम धारकों का आवश्यक कार्य रुपया नहीं मिलने से नहीं हो पाता है।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.