प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ सुरेश कटारा ने किया पदभार ग्रहण

0

जीवनलाल राठौड़, सांरगी
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगी पर नगर के लोगों की मांग पर डॉ सुरेश कटारा ने अपने स्टॉप व नगर के गणमान्य नागरिकों के उपस्थिति में पद भार ग्रहण किया। नगर के नागरिकों की मांग थी यहां पर स्थाई डॉक्टर की नियुक्ति की जाए। नगर की मांग को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री व सीएमएचओ झाबुआ मेडिकल ऑफिसर बीएमओ डॉ एम एल चोपड़ा की अनुशंसा पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगी पर एम ओ डॉक्टर सुरेश कटारा की नियुक्ति की।
स्थाई डॉक्टर की नियुक्ति पर नगर वआसपास के ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई सभी ने डॉक्टर कटारा को बधाई दी बता दें कि डॉक्टर कटारा पहले भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अपनी सेवाएं निस्वार्थ रूप से दे चुके हैं। लेकिन किसी कारणवश इनका ट्रांसफर राणापुर कर दिया था नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की मांग पर पुनः सारंगी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इनकी नियुक्ति की गई नगर के लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री वह जिला प्रशासन का डॉक्टर की स्थानीय नियुक्ति होने पर आभार माना है।

मुझे खुशी है कि सारंगी नगर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की मांग पर सारंगी में पुनः सेवा का अवसर प्राप्त हुआ है मैं इस सेवा में कोई कमी नहीं आने दूंगा ।डॉक्टर सुरेश कटाराएम ओ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.