विश्व एड्स दिवस व विधिक साक्षरता शिविर में नागरिकों की दो जानकारी

0

रितेश गुप्ता थांदला

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण और उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार एवं कार्यवाहक जिला एवं सत्र न्यायाधीश एमके शर्मा के मार्गदर्शन में 3 दिसंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थांदला में विधिक सहायता एवं साक्षरता शिविर तथा एचआईव्ही पीडि़तों के लिये शिविर का आयोजन किया गया जिसमें तहसील विधिक सेवा समिति तहसील न्यायालय थांदला के अध्यक्ष जय पाटीदार एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थांदला में पदस्थ वरिष्ठ डॉ. कमलेश परस्ते एवं डॉ. संजय कटारा एवं स्टाफ तथा नागरिक मौजूद थे। शिविर के माध्यम से उपस्थित जन सामान्य को न्यायाधीश जय पाटीदार द्वारा विधिक सहायता एवं साक्षरता तथा विश्व एड्स दिवस के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी बतायी गयी तथा उपस्थित वरिष्ठ डॉ. कमलेश परस्ते एवं डॉ. संजय कटारा ने एचआइवी संक्रमण एवं उसके निदान तथा सतर्कता के संबंध में महत्वपूर्ण पहलुओं पर संबोधित किया और स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने हेतु स्वच्छता अपनाने पर जोर दिया।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.