संत अर्नाल्ड स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने पौधारोपण, टेक्नोलॉजी, स्वच्छता आदि पर दी सुंदर प्रस्तुतियां

0


भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर । संत अर्नाल्ड विद्यालय में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि विधायक वीरसिंह भूरिया, समाजसेवी सुरेशचंद जैन, बीआरसी मंगलसिंह नायक, फादर जोहनी डिसूजा प्रोविंशियल, फादर पायस ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता फादर एंड्रयू ने की। मुख्य अतिथि विधायक भूरिया ने उद्बोधन में का पढ़ाई व खेल को अपना लक्ष्य बनाकर एकाग्रता से मेहनत करने पर सफलता हासिल करने बात कही। उन्होंने कहा लक्ष्य से भटके तो दिशाहीन हो जाओगे माता-पिता व गुरुजनों का आदर करो प्रतिदिन नियमित पढ़ाई करें विद्यालय प्रांगण में बोरिंग-हैंडपंप लगाने व सुलभ शौचालय हेतु 1 लाख रुपये विधायक निधि से देने की घोषणा की। साथ ही मुख्य मार्ग से स्कूल तक का सीमेंट कंक्रीट रोड बनवाने का आश्वासन दिया। फादर पायस ने कहा विद्यालय निरंतर प्रगति की ओर बढ़ रहा है आप सभी के सहयोग से परीक्षा परिणाम भी सर्वश्रेष्ठ रहा है अधिक से अधिक सुविधा देने के लिए विद्यालय कटिबद्ध है इस विद्यालय में पढ? बच्चे देश का नाम रोशन करेंगे यही मेरी कामना है।?सांस्कृतिक कार्यक्रम में केजी से 12वीं तक की कक्षा के बच्चों ने एक से बढ़कर एक सुंदर प्रस्तुतिया दी वहीं बच्चों ने पौधारोपण, टेक्नोलॉजी, प्रदूषण स्वच्छता सहित 2036 में मशीनी युग पर आधारित सुंदर प्रस्तुतिया दि व बालिका शिक्षा क्यों जरूरी है सुंदर प्रस्तुति पर अतिथियों व पालकगणों ने बच्चों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर शिक्षक पालक संघ अध्यक्ष जेम्स पाल एसचिव अमित मेहता, डॉ अमित मेहता सहित सदस्यों ने विद्यालय के प्राचार्य शिक्षक स्टाफ सेवानिवृत्त कर्मचारियों को शॉल मोमेंटो से स्वागत अभिनंदन किया। विगत वर्ष विद्यालय में टॉपर बच्चों को अवार्ड देकर स्वागत किया। अतिथियों का स्वागत विद्यालयीन छात्र-छात्राओं सहित विद्यालय परिवार ने कियाण्कार्यक्रम का संचालन तरेज़ गोवरिया व दीपक ने किया व आभार वाइस प्रिंसिपल सिस्टर अबमा ने व्यक्त किया।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.