जीवन संचालन के 10 कौशल प्रशिक्षण संपन्न

0

 रितेश गुप्ता@थांदला

मध्यप्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र मध्य प्रदेश भोपाल के आह्वान पर यूनाइटडे नेशनस चिल्ड्रन फंड ( यूनिसेफ़) द्वारा तैयार किया गया जीवन कौशल शिक्षा का प्रशिक्षण दिनांक 25 नवंबर से 29 नवंबर तक जनपद शिक्षा केंद्र थांदला में शिक्षा केंद्र संपन्न हुआ प्रशिक्षण के समापन समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि विकासखंड शिक्षा अधिकारी दयाराम सोलंकी एवं खंड स्रोत समन्वय रावत की उपस्थिती में संपन्न हुआ | सर्वप्रथम मां सरस्वती की चित्र पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के अध्यक्ष संजय कुमार धानक द्वारा अतिथियों का पुष्पहार द्वारा स्वागत किया | बी. आर. सी. रावत द्वारा कहा गया की प्रशिक्षण के दौरान सीखी हुई सभी बातों को निचले स्तर तक शिक्षक पहुंचा वे तथा विकास खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा कहा गया कि जीवन के कौशलों को पहले स्वयं अपने पर लागू करें। इन पांच दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रैनर संजय कुमार धानक , सरफराज खान , रवि श्रीवास्तव एवं आनंद अमलियार द्वारा प्रशिक्षण सभी मिडिल के शिक्षको को दिया गया | प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य किशोर किशोरियो को जीवन कौशल शिक्षा के महत्व को बताना |जीवन की हर परेशानियों को सरल और कौशल के माध्यम से हल करना सिखाया गया | प्रशिक्षण के दौरान भोपाल से आए शिक्षा सलाहकार यूनिसेफ के करिश्मा वाजपेई जी ने कहा छात्र – छात्रौ को गतिविधि के माध्यम से तथा जीवन कौशल शिक्षा के साथ रुचि – पूर्ण ढंग से कौशलो का अनुसरण अपने जीवन में शामिल करते हुए शिक्षा ग्रहण करना ही सही लक्ष है |
जीवन के कौशलो को 10 मॉडयूल में बाटा गया , इन दस कौशलो के माध्यम से कक्षा 6 से 8 तक के समस्त छात्र – छात्रों विभिन्न शिक्षण पद्धतियो समूह चर्चा, कहानी, समस्या कार्ड पर चर्चा, समूह कार्य, रोल पले, भ्रमण व अवलोकन, रचनात्मक गतिविधियों,) व खेलो के माध्यम से बच्चों को आपस में मिलकर चर्चा करने, सवाल करने आदि अपने अनुभव को बताने हेतु प्रोत्साहित किया गया | जीवन के 10 कौशल
(1) स्वजागरुकता
(2) भावनाओ की समझ
(3) समानुभूति
(4) अंतरवैयकतिक संबंध
(5) तनाव का प्रबंधन
(6) संप्रेषण कोशल
(7) रचनात्मक चिंतन
(8) सम -आलोचनात्मक चिंतन
(9) समस्या समाधान
(10) निर्णय लेना
इन सभी कौशलो का विकास छात्र जीवन तथा संयम के लिए तथा आने वाली पीढी के लिए महत्वपूर्ण है | इस आयोजन में रामचंद मैडा, कनैयालाल बामनिया, बी. ए. सी. ,सी.ए.सी. उपस्थित हुऐ | कार्यक्रम का संचालन सरफराज खान ने तथा आभार रवि श्रीवास्तव ने माना

Leave A Reply

Your email address will not be published.