शुध्द के लिए युद्ध अभियान के तहत सघन जांच

0
पियुष चन्देल, अलीराजपुर
म.प्र.शासन किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग द्वारा जारी प्रदेशव्यापी विशेष मुहिम अभियान “शुद्ध के लिए युद्ध” अभियान के तहत अलीराजपुर कलेक्टर के आदेशानुसार एवम जिला कृषि उपसंचालक  के.सी.वास्केल के निर्देशानुसार जिले भर में रोजाना कृषि आदान विक्रेताओं की दुकानों पर सहायक संचालक (नोडल अधिकारी) अलीराजपुर  बी.एस. बघेल और उर्वरक निरीक्षक श्री अनिल अवास्या द्वारा रासायनिक उर्वरक, कृषि औषधि, कृषि बीज का नमूना लेकर जांच की जा रही है।
उसी के तहत आज नानपुर के कृषि आदान विक्रेताओं की दुकानों पर जांच कर सेम्पल लिए गए।
सभी दुकानों पर स्टॉक रजिस्टर, बिल बुक, पीओएस मशीन, कंपनी के अधिकार पत्र इत्यादि का निरीक्षण किया जाकर खाद, बीज दवाई के सेम्पल लिए गए।
जो व्यापारी नियमो का उलंघन कर व्यापार कर रहे है, उन के खिलाफ सख्त कार्यवाही हेतु उच्च अधिकारी को लिखा जा रहा है।व्यापारियों द्वारा भी शासन की योजना पर भरपूर सहयोग किया गया।
इस अवसर पर नानपुर के व्यापारी एवम म.प्र. कृषि आदान संघ के लीगल एडवाइज़र सदस्य शफ़क़त दाऊदी (पत्रकार), हरिओम वाणी, गणेश राठौड़, जितेंद्र वाणी (पत्रकार), सुरेशचंद्र सोमचंद्र वाणी आदि ने अधिकारियों का सहयोग करते हुवे शासन से मांग की है, की पैक बन्द बेग के उर्वरक, कृषि औषधि व बीज अगर अमानक पाया जाता है, तो संबंधित कंपनी के खिलाफ प्रकरण बनाया जाना चाहिए और कृषि आदान विक्रेता को गवाह बनाया जाना चाहिए।
Leave A Reply

Your email address will not be published.