आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर
चंद्रशेखर आजाद नगर में ग्राम गिरधा पुजारा फलिया की स्कूल में चंद्रशेखर आजाद नगर के व्यापारी अली और ताहिर द्वारा स्कूल के बच्चों की ड्रेस वितरण की जा रही थी तभी नायब तहसीलदार जितेंद्र सोलंकी और गिरधा पटवारी मौके पर पहुंचे, गुणवत्ताविहीन बनाई गई लगभ 45 स्कूली यूनिफार्म को जब्त किया तथा नायब तहसीदार द्वारा पंचनामा बनाकर जांच के लिए एसडीएम अखिल राठौर को दिया गया। इसके पूर्व ड्रेस सप्लाई के मामले में कलेक्टर सुरभि गुप्ता को एक पत्र जारी करना पड़ा जिसमें ठेकेदार से ड्रेस खरीदने पर शिक्षा विभाग के एक जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की बात कही थी। वहीं शासन के नियम भी हैं कि ड्रेस की राशि को छात्रों के खातों में डाला जाए किंतु कुछ ठेकेदार इन सब आदेशों को धता बताकर स्कूलों में ड्रेस सप्लाई जारी रखे हुए हैं, एवं जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कार्रवाई नहीं किया जाना कई सवालों को जन्म दे रहा है।
जिम्मेदार बोल-
जांच की जा रही है एक दो दिन बाद जांच कर बताएंगे की मामला क्या है।- आजाद नगर, एसडीएम अखिल राठौड़
———————
मुझे कल शाम को सूचना मिली थी की नायब तहसीलदार गिरधा स्कूल पर गए थे। स्कूल में ड्रेस वितरण करते हुए पाया गया है। वरिष्ठ अधिकारी द्वारा कार्यवाही की जाएगी। डीएस सोलंकी, आजाद नगर खण्ड शिक्षा अधिकारी
)