उमंग जीवन कौशल से ग्रामीण बच्चों को देंगे नई दिशा व तरंग

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
कस्बे में मंगलवार को शिक्षा केंद्र सभागृह में उमंग जीवन कौशल प्रशिक्षण के पांच दिवस प्रशिक्षण का समापन हुआ। प्रशिक्षण समापन के दौरान सभा आयोजन भी रखा गया जिसमें थांदला विधानसभा क्षेत्र के विधायक वीर सिंह भूरिया ने शिरकत की आयोजन में सर्वप्रथम मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्जवलन कर शुरुआत की गई। खंड शिक्षा से नूरा बाबरिया, सुशीला दिया एवं पासकेली भूरिया ने मां वीणा वादिनी का स्वागत गीत प्रस्तुत किया। तत्पश्चात बीआरसी अधिकारी मंगल सिंह नायक ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। विधायक वीरसिंह भूरिया ने अपने उद्बोधन में प्रशिक्षण में उपस्थित समस्त शिक्षक स्कूल में समय पर पहुंचने की बात कही। विधायक भूरिया ने कार्यक्रम में शिक्षकों को बताया कि पांचवी और आठवीं की परीक्षा की तैयारी करें। बच्चों को प्रतिदिन गृह कार्य देना। साथ ही उस कार्य को जांचना सुनिश्चित करें। छात्रों की प्रगति से पालकों को अवगत कराए। प्रतिभा पर्व की तैयारी करें। कार्यक्रम में प्रशिक्षण में सभी प्रशिक्षणार्थियों को ध्यान देने की बात कही। प्रशिक्षण से जो भी आप लोग सीख कर जाए। उसकों स्कूलों में अवश्य ही बच्चों तक पहुंचाए। बच्चों की परेशानियों को दूर कर पढ़ाई को गतिविधियों के माध्यम से रुचिकर बनाए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक वीर सिंह भूरिया, बीआरसी अधिकारी मंगल सिंह नायक, भारतीय पत्रकार संघ के तहसील अध्यक्ष दशरथ सिंह कट्ठा, जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र बरमंडलिया, जन शिक्षक कयूम खान, भैरू लाल सोलंकी, किशोर बैरागी, बीएससी मितान चरपोटा, गणपत गारी, रोशन बारिया सरपंच आदि मंचासीन रहे। मंच संचालन सुमधुर आवाज में नवल सिह नायक ने किया आभार दिनेश चौहान ने माना।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.