निरोगी काया अभियान के तहत जनजागरूकता के लिए नाटक, पीटी प्रदर्शन, योगा/बॉलीबाल खेल की हुई प्रतियोगिता

0

शिवा रावत, उमराली
फिट इण्डिया प्लान के उद्देश्य को प्रसारित करने निरोगी काया अभियान के तहत एकलव्य स्कूल परिसर उमराली में योगा, पीटी प्रदर्शन, बॉलीबाल एवं जनजाग्रति हेतु नाटक मंचन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तहसीलदार निर्भयसिंह पटेल ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए प्रतिदिन योगाभ्यास कर जीवन में व्यक्ति को निरोगी बनाया जा सकता है, संतुलित भोजन के साथ ही व्यक्तिगत स्वच्छता पर ध्यान देने की अपील की। बीआरसी भंगुसिह तोमर ने कहा कि खेल को जीवन मे अभिन्न अंग बनाना होगी, शारिरिक एवं मानसिक विकास के लिए तथा स्वस्थ जीवन के लिए खेल प्रतियोगिता में प्रत्येक व्यक्ति को हिस्सा लेना चाहिए।डॉ नितेश भिंडे ने कहा कि सभी प्रकार के व्यसनों से दूर रहने की अपील करते हुए एवं होने वाली बीमारियों के बारे में अवगत कराया। कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर एकलव्य स्कूल उमराली प्राचार्य ज्ञान रंजन डे ने अवगत भाषण देते हुए कहा कि शासन के विभिन्न अभियानों का हम सब समुदाय के लोगों से मिलकर सफल करने का प्रयास करेंगे।विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग एवं सैकड़ो छात्र उपस्थित रहे।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.