विधायक भूरिया ने भोपाल में विभिन्न मंत्रियों से भेंटकर क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण की जोरदार मांग की

0

विजय मालवी, खट्टाली

बड़ी खट्टाली जिला अलीराजपुर :- विधानसभा क्षेत्र जोबट की विधायक कलावती भूरिया ने इस संवाददाता से चर्चा करते हुए बताया कि बुधवार को भोपाल में विभिन्न मंत्रियों से भेंट की एवं जोबट विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराया।  भूरिया ने विद्युत मंत्री प्रियव्रत सिंह से भेंट कर जोबट विधानसभा क्षेत्र में अनियमित विद्युत सप्लाई पर असंतोष जताया एवं कहा के क्षेत्र में विद्युत सप्लाई होना चाहिए। भूरिया ने मंत्री महोदय को बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र के लोग प्रतिदिन उन्हें विद्युत समस्याओं से अवगत करा रहे हैं मंत्री महोदय ने विधायक को आश्वासन दिया कि वे शीघ्र ही विद्युत विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देंगे क्षेत्रीय विधायक  भूरिया ने जोबट विधानसभा क्षेत्र में लगभग 50 नवीन विद्युत डीपी के प्रस्ताव दिए मंत्री महोदय ने शीघ्र ही क्षेत्रीय विधायक के प्राप्त प्रस्तावों के त्वरित निराकरण हेतु आवश्यक निर्देश दिया कि आप के प्रस्ताव पर अति शीघ्र कार्यवाही करूंगा। क्षेत्रीय विधायक भूरिया ने आदिम जाति कल्याण मंत्री ओमकार सिंह मरकाम से विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया तथा आदिम जाति कल्याण विभाग दो करोड़ के आवंटन की मांग की विधायक ने क्षेत्र में हुआ स्कूलों में व्याप्त समस्याओं से तथा अलीराजपुर जिले में रिक्त प्राचार्य के पदों की भर्ती की मांग की। सीसी रोड के प्रस्ताव व सामुदायिक भवन बनवाने के प्रस्ताव भी दिए मंत्री जी ने विधायक को आश्वासन दिया कि आपके द्वारा दिए गए प्रस्ताव शीघ्र ही आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारियों को प्रेषित कर रहा हूं आपने उपायुक्त इंदौर को भी दूरभाष पर जोबट विधान सभा क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए क्षेत्रीय विधायक ने लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा से भेंट कर जोबट विधानसभा क्षेत्र के रोडो की भयंकर दुर्दशा पर ध्यान आकर्षित किया तथा प्रस्तावों के अनुसार तत्काल रोड स्वीकृत करने की जोरदार पहल की विधायक ने सज्जन सिंह वर्मा को बताया कि जोबट से नानपुर वह या बड़ी खट्टाली आंबुआ से सजा वाड़ा भाबरा से कट्ठीवाड़ा व आमकुट से कट्ठीवाड़ा उदयगढ़ से भाबरा मार्गो की हालत अत्यंत दयनीय है इन सारे मार्गों के लिए प्रस्ताव विधायक भूरिया ने सज्जन सिंह वर्मा को प्रेषित किए मंत्री जी ने आश्वासन दिया कि जोबट से नानपुर एवं भाबरा से कट्ठीवाड़ा कथा उदयगढ़ से भाबरा मार्ग शीघ्र स्वीकृति हेतु प्रस्तावित है तथा शेष मार्ग के प्रस्ताव भी शीघ्र ही स्वीकृति हेतु प्रेषित किए जाएंगे क्षेत्रीय विधायक सुश्री भूरिया ने नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह से भेंट कर जोबट एवं भाबरा नगर पंचायतों के कार्यों की जांच करवाने हेतु एवं जोबट भाबरा के विभिन्न। वार्डो मे नवीन सीमेंट कंक्रीट रोडो की मांग की एवं प्रस्ताव दिये।मंत्री जयवर्धन सिंह ने बताया कि नगर पंचायत जांच की शिकायत पर जांच जारी है तथा आपके द्वारा दिए गए सारे प्रस्तावों पर अति शीघ्र कार्यवाही की जावेगी क्षेत्रीय विधायक भूरिया ने कृषि मंत्री सचिन यादव से भोपाल में भेंट कर जोबट कृषि मंडी में अत्यधिक सुविधाएं बढ़ाने व जोबट विधान सभा क्षेत्र के कृषकों की समस्याओं को शीघ्र हल करने के प्रस्ताव प्रेषित किए साथ ही कृषको को रबी सीजन में पर्याप्त गेहूं व चना भरपूर मिले उसके भी प्रस्ताव पेश किया सभी मंत्रियों ने समस्याओं को ध्यान से सुना एवं निराकरण करने का आश्वासन दिया क्षेत्रीय विधायक मंत्रियों से आग्रह किया कि विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं का त्वरित निराकरण करें क्योंकि मैंने चुनाव में जो जो वादे किए थे जनता की कसौटी पर खरा उतर सकूं एवं जनता का विश्वास जीत सकूं।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.