स्वच्छ भारत अभियान में प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने का लिया संकल्प; पुलिस छात्र दल की सहभागिता से कपड़े की थैलियों का किया वितरण
जितेंद्र वाणी@नानपुर
शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल नानपुर में स्वच्छ भारत अभियान के तहत सिंगल प्लास्टिक मुक्त भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को अमलीजामा पहनाते हुए आज विशेष पुलिस छात्र दल की सहभागिता से प्लास्टिक मुक्त जीवन अपनाने के संबंध में कपड़े से बनी थैलियों का वितरण का कार्यक्रम रखा गया । कार्यक्रम की शुरुआत में प्राचार्य बाबू सिंह कनेश ने बच्चों को संबोधित करते हुए प्लास्टिक से बनी थेलिया वह अन्य चीजें से होने वाली हानियों को बच्चों को अवगत कराया। उन्होंने कहा वर्तमान समय में हमें अपने व्यवहारिक जीवन में उपयोग होने वाले प्लास्टिक से बचना होगा साथी मंच के माध्यम से बच्चों ने भी अपनी बात भी रखी अंत में विद्यालय स्टाफ वह बच्चों ने सामूहिक रूप से संकल्प दोहराया कि हमें हमें अपने जीवन में प्लास्टिक से बचना होगा। साथ ही घर परिवार आस-पड़ोस में रहने वाले लोगों को भी प्लास्टिक से दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे ।कार्यक्रम का संचालन मोहनलाल पाटीदार व आभर हाबू सिंह बघेल ने माना।