मृतक के परिजनों ने mpeb ग्रिड के सामने शव रख कर किया चक्का जाम, mpeb ने माना मृतक कमलेश को अपना कर्मचारी

0

 

विद्युत विभाग में कार्यरत लाइनमैन के हैल्पर के रूप में कार्यरत कमलेश की लाइन सुधारते समय करंट लगने से होगई थी मौत

विभाग की और से मृतक की पत्नी को नोकरी का लिखित आश्वासन

राज सरतालिया@पारा

पारा विद्युत विभाग में कार्यरत ग्राम नवापाडा के कमलेश पिता खेलसिंह रावत 27 वर्ष की ग्राम रेहन्दा में लाइन सुधारते वक्त करंट लगने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार कमलेश ने लाइन सुधारने के लिए बाकायदा परमिट भी लिया था पर किसी लापरवाही के चलते बड़ी लाइन चालू कर दी गई और कमलेश की खम्भे पर ही मृत्यु हो गई। घटना मंगलवार शाम करीब 5 बजे बाद कि बताई जा रही है। बुधवार को मृतक के परिवारजनों के साथ सैकड़ो ग्रामवासियों ने पारा विद्युत ग्रिड पर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते बताया कि कमलेश अपने घर का मुखिया था एवं पत्नी के साथ उसके 2 छोटे बच्चे भी हैं ऐसे में उनके भरण – पोषण की भी व्यवस्था की जाए। चक्का जाम की खबर लगते ही झाबुआ विद्युत विभाग के वरिष्ठ कर्मचारियों, तहसीलदार एवं पुलिस दल ग्रिड पर पहुंचा। परिवारजनों की मांग पर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने मृतक की पत्नी सुनीता रावत को आउट सोर्स कर्मचारी के रूप में लेजर/मीटर रीडर के पद पर पारा वितरण केंद्र पर 1 दिसम्बर 2019 का नियुक्ति पत्र दिया गया। मुख्य कार्यपालन यंत्री झाबुआ वृत्त कार्यालय विजय सिंह बारिया ने जानकारी दी कि विभाग के उच्च अधिकारियों से बात करने के बाद मृतक की पत्नी को यह नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है साथ ही विभाग के नियमानुसार मृतक कर्मचारी को 2 से 4 लाख तक कि बीमा राशि भी दी जाएगी।

 

)

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.