प्रांतीय ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता का विधायक वीरसिंह भूरिया ने किया शुभारंभ

0

रितेश गुप्ता, थांदला
खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित विकासखंड स्तरीय गुरुनानक देवजी प्रांतीय ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक वीरसिंह भूरिया, विशेष अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष शांति डामोर, जनपद पंचायत अध्यक्ष गेंदाल डामोर, तहसीलदार मधु नायक तथा प्राचार्य मूलचंद गुप्ता द्वारा किया गया। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया। तत्पश्चात समस्त मंचासीन अतिथियों का स्वागत पुष्पमाला पहनाकर किया गया। मंचासीन अतिथियों में वरिष्ठ कांग्रेस नेता नगीन शाहजी, नगर परिषद उपाध्यक्ष मनीष बघेल, जसवंत भाबर, अक्षय भट्ट, सुधीर भाबर, राजेश डामोर, कादर शेख, जितेंद्र धामन, कमलेश सोनी, वरिष्ठ पत्रकार सुधीर शर्मा, मनोज उपाध्याय आदि उपस्थित थे। वही विकासखंड थांदला के आसपास के गांव से आए 16 वर्ष से अधिक आयु समूह के लगभग 500 बालक-बालिकाओं ने खिलाडिय़ों ने छह खेल कबड्डी, खो-खो, फुटबॉल, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स और बैडमिंटन में हिस्सा लिया व सभी खिलाडिय़ों का पंजीयन किया गया। खेल द्वारा सभी खिलाडिय़ों को लंच पैकेट वितरण किए व पर्याप्त जल व्यवस्था तथा खिलाडिय़ों के लिए प्राथमिक उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करवाई गई। विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी जिला ओलंपिक खेल प्रतियोगिता में शहीद चंद्रशेखर आजाद महाविद्यालय झाबुआ में 28 नवंबर को हिस्सा लेंगे विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता को सफल बनाने में कालूसिंह भूरिय, जगत शर्मा, विश्वास शर्मा, तरुणराव भट्ट, बालमुकुंद शर्मा, राकेश भूरिया, मुकेश भूरिया, कुलदीप झाला, संजय बारीया, योगेंद्र चौहान, योगेश भूरिया, मुकेश भूरिया, अवलोक शर्मा, देवेंद्र बोराडे, शिफाली मसीह व प्रिया हटीला का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन आयोजन प्रभारी व ग्रामीण युवा समन्वयक नितिन डामर द्वारा तथा आभार बालक उत्कृष्ट प्राचार्य मूलचंद गुप्ता द्वारा किया गया।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.