विद्या भारती मालवा प्रांत ने ग्रामीणों केसहयोग से बोरीबंधान कार्य किया

0

रक्षित मोदी, छकतला
विद्या भारती मालवा प्रांत द्वारा शिवधज यात्रा नर्मद के तट ककराना से 5 दिवसीय यात्रा प्रारंभ की। इस मौके पर वालपुर, सोंडवा, सिलोटा में रात्री विश्राम कर छकतलामें समाज जागरण यात्रा का जो मूल उद्देश्य ग्रामीण को समझाया। वहीं छकतला में एक नाले में जल संरक्षण को लेकर बोरी बंधान कार्य विद्या भारती के कार्यकर्ता ने ग्रामीण जनों के सहयोग से किया। यात्रा में विद्या भारती मालवा के प्रांत प्रमुख महेश गुप्ता व विद्या भारती जिला अलीराजपुर के जिला प्रमुख माखन सिंह अंजना, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सोंडवा तहसील कार्यवाह प्रवीण चौहान, छकतला सरपंच सुरेश ठकराला, जनपद सदस्य डूंगर सिंह, महेश गरासिया व अन्य सभी ग्राम वासियों सम्मिलित होकर सहयोग प्रदान किया।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.