सुदूर अंचल के मकान में लगी अचानक आग से मकान धू-धू कर जला

0

शिवा रावत, उमराली
उमराली से करीब तीन किलोमीटर दूर ग्राम भोरण में एक घर मे अचानक आग लग गई, जिसकी सूचना उमराली पुलिस चौकी पर दी गई। ततपश्चात चौकी प्रभारी रविन्द्र प्रताप व प्रधान आरक्षक मौके पर पहुंचे। सुदूर ग्रामीण अंचल होने के चलते वहां पर फायर बिग्रेड नहीं पहुंच पाया जिसके बाद चौकी प्रभारी, प्रधान आरक्षक ने ग्रामीणों की मदद से नदी से बल्टियों व अन्य बर्तनों से पानी लाकर आग बुझाने की असफल कोशिश की, परंतु आग पर काबू नहीं पाया जा सका जिसके मकान जल गया। गौरतलब है कि इस मकान में एक वृद्ध महिलारहती है और बाकी के लोग गुजरात में काम की तलाश में पलायन कर गए व घटना के समय वृद्ध महिला भी उमराली बाजार गयी हुई थी जिस वजह से कोई नुकसान नही हुआ।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.