रामा क्षेत्र में दो युवकों में डेंगू की हुई पुष्टि, गंदगी ने बढ़ाई क्षेत्रवासियों की मुसीबतें

0

गौरव कटकानी, कालीदेवी
कालीदेवी से सटा ग्राम रामा क्षेत्र डेंगू की खतरनाक की चपेट में है। करीब एक सप्ताह पूर्व रामा के राहुल पिता अशोक बागडिय़ा उम्र 24 साल व अभिषेक पिता एडिसन भिंडे उम्र 18 साल की जांच के बाद डेंगू की पुष्टि हुई है। वहीं कालीदेवी का जो रामा क्षेत्र गंदगी का साम्राज्य है और ज्यादातर गन्दगी रामा क्षेत्र में जो नेशनल हाइवे के फोर लेन निर्माण में पानी निकास के लिए जो नालियां बनायी गयी थी वह फोरलेन वालों ने एक तरफ की नाली के ऊपर ढक्कन लगाए और एक तरफ की नाली खुली छोड़कर चले गए उस नाली में बहुत गन्दगी फैली हुई है और इन दोनों डेगू से ग्रसित युवाओं का घर भी उसी नाली के आसपास है।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.