फरियादी ने अपने ही भाई के साथ मिलकर रचा लूट का झूठा षड्यंत्र

0

फिरोज खान, अलीराजपुर

पवन पिता धनसिह निवासी नारन्दा थाना कल्याणपुरा जो प्रयास समुह का कलेक्शन एजेंट है ने दिनांक 02/11/019 को थाना अलीराजपुर मे अपने साथ आम्बुआ – अलीराजपुर रोड मे चार अज्ञात बदमाशो व्दारा कट्टा अडा कर समुह के जमा किये गये 67137 रुपये लुट होने कि रिपोर्ट कि थी जिस पर अपराध क्रमांक 439/019 धारा 392 भादवी का कायम किया गया । सामान्यतः उक्त मार्ग पर लुट जैसी घटना घटित नही होती है । अतः पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर विपुल श्रीवास्तव व्दारा मामले की गंभीरता को देखते हुए एक टीम का गठन किया गया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सीमा अलावा के मार्ग दर्शन व धीरज बब्बर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अलीराजपुर के निर्देशन मे निरीक्षक दिनेश सोलंकी थाना प्रभारी अलीराजपुर के नेतृत्व मे टीम व्दारा घटना की पतारसी हेतु लगातार प्रयास किये गये ।
क्षेत्र के तमाम बदमाश एवं पुर्व अपराधियो से लगातार पुछताछ की गयी किन्तु आरोपीयो की कोई भी जानकारी नही मिली फरियादी से पुछताछ के दौरान उसके व्दारा लगातार अपने कथन बदले जा रहे थे, जिससे फरियादी पवन स्वंय शंका की परिधी मे आ गया था साथ ही पुलिस को पुख्ता जानकारी मिली की घटना वक्त उसका भाई दिनेश भी घटना स्थल पर मौजुद था यह बात फरियादी व्दारा पुलिस रिपोर्ट मे नही बतायी गयी थी ना ही पुछताछ मे बतायी गयी तब पुलिस व्दारा मनोवैज्ञानिक व बारीकी से पुछताछ करने पर फरियादी पवन टुट गया व अपना अपराध स्वीकार किया बताया कि लालच व नियत खऱाब होने से उसके व्दारा यह षडयंत्र रचा गया जिसमे उसके सगे भाई दिनेश की मदद ली गयी जो घटना स्थल पर मौजुद था । आऱोपी पवन एवं दिनेश की गिरफ्तारी कर उनके कब्जे से कथित लुट की राशी मे से 33000/- हजार रुपए जप्त किये साथ ही एक चाँदी का कढा तीन मोबाईल, एक मोटर सायकल सीटी बजाज जप्त कि गयी ।
सम्पुर्ण कार्यवाही मे उनि योगेन्द्र मण्डलोई, उनि. गोविन्द कटारे, सउनि. धर्मेन्द्र सोमवंशी, प्र.आर. 130 नरेन्द्र हिरवे, प्र.आर. 56 जयवीर सिहं भदोरिया , प्र.आर. 493 रामकुमार गोतम, प्र.आर. 187 राजभान सिंह गोतम, प्र.आर. 119 रामसिंह सोलंकी, आरक्षक 303 विनोद वाघेला, आरक्षक 305 भवानी सिंह कटारा, आरक्षक 225 बलवन्त वसुनिया, आरक्षक 475 गंगाराम सोलंकी, आर. 58 सुनील आर.चा. 313 रंजित व सायबर शाखा मे पदस्थ आरक्षक 309 विजय चन्दाना व आऱक्षक 65 विशाल धारवाल की महत्वपुर्ण भुमिका रही । उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर व्दारा नगद पुरष्कार की घोषणा की गयी है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.