रितेश गुप्ता@थांदला
स्थानीय श्री वैकुंठ धाम गुरुद्वारा के नंदन कानन वाटिका में भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। भागवत कथा वाचक प.श्री अनुराग मुखिया मदन मोहन मंदिर इन्दौर के मुखारविन्द से कथा वाचन किया जा रहा है। 20 नवंम्बर से प्रारंभ भागवत ज्ञान गंगा का शुभारंभ श्रीमद् भागवत चल समारोह से हुआ जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा धर्म लाभ लिया गया। शुक्रवार को गुरु महीमा का वाचन किया गया। भागवत कथा के सयोजक उषा कोठारी, नीरज ,हरिता कोठारी एवं कोठारी परिवार द्वारा प्रतिदिन होने वाली महाआरती का धर्मलाभ लिया जा रहा है। आयोजन के संयोजक निरज कोठारी ने बताया कि 23 नवम्बर को कृश्ण जन्मोत्सव धुम लधाम से मनाया जावेगा व भागवत कथा का समापन 27 नवंबर को पुर्णाहुती एवं महाप्रसादी के साथ होगा । भागवत कथा का श्रवण करने हेतु बड़ी सख्यां मे नगर एवं अन्य स्थानों से पधारे श्रद्धालुओं पहुँच रहे है।
)