रितेश गुप्ता@थान्दला
हाल ही में जिले के महाविद्यालय पर छात्राओं को पुलिस कप्तान की मौजूदगी में निःशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस दिए गए। उसी से प्रेरित होकर थान्दला शासकीय महाविद्यालय पर भी 100 से अधिक छात्राओं ने अपने आवेदन फार्म भरें है। उनके निःशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस को बनते देख एनएसयूआई के विधानसभा अध्यक्ष सुनील चरपोटा, छात्र नेता मनोहर कटारा, मनीष डामोर, सुरमल वसुनिया, रोहित खड़िया, डूंगरसिंह, प्रदीप भूरिया, अभयसिंह, मानसिंह, सुभाष डामोर, उदयसिंह झरिया आदि ने एक आवेदन प्राचार्य को सौंपते हुए मांग की है कि उनके भी ड्राइविंग लाइसेंस निःशुल्क बनाये जाए। विधानसभाध्यक्ष ने बताया कि छात्राओं से ज्यादा छात्र ड्राइविंग करते हैं ऐसे में उनके लिये भी शासन सुविधा उपलब्ध करवाए।
)