झाबुआ, एजेंसीः एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना रामा अन्तर्गत ग्राम गोमला में सुपोषण अभियान के चौथे फेस में स्नेह शिविर का आयोजन दिनांक 21 जनवरी से 03 फरवरी तक किया गया जाना है। इस हेतु ग्राम में संचालित समस्त आ.वा. कार्यकर्ता व सहायिकाओं द्वारा ग्राम के गणमान्य, नागरिकों, आम ग्राम वासियों व बच्चों के द्वारा ‘‘कुपोषण से जंग-सुपोषण के संग” नारे के साथ सुपोषण रैली निकाली गयी जिसमे पर्यवेक्षक श्रीमति रामली डावर ने भी भाग लिया।
स्नेह शिविर में 12 दिनों तक प्रतिदिन पृथक-पृथक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। केन्द्र पर अतिकम वनज के बच्चों को प्रतिदिन सुबह पोष्टिक नाश्ता, दोपहर को पोष्टिक भोजन व थर्ड मील देकर बच्चों को कुपोषण की श्रेणी से बाहर निकलने का प्रयास किया जाएगा।