शर्म करो काटजू , गाय को लेकर भावनाओ का करो सम्मान

0

झाबुआ / अलीराजपुर live डेस्क ।

Screenshot_2015-10-04-00-31-32-1

दिल्ली के निकट ग्रेटर नोएडा के दादरी में गोमांस खाने की अफवाह के कारण एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या की घटना को ‘राजनीति से प्रेरित’ करार देते हुए उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश मार्कन्डेय काटजू ने शनिवार को कहा कि गाय सिर्फ एक पशु है ‘जो किसी की माता नहीं हो सकती।

उन्होंने काशी हिंदू विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम में कहा, ‘गाय सिर्फ एक पशु है और कोई पशु किसी की माता नहीं हो सकता। अगर मैं गौमांस खाना पसंद करता हूं तो इसमें गलत क्या है। दुनिया भर में लोग गौमांस खाते हैं। अगर मैं भी खाना पसंद करता हूं तो इसे कौन रोक सकता है।’ काटजू ने कहा कि वह भी गौमांस खाते हैं और इसमें कोई नुकसान नहीं है।

बाद में काटजू की टिप्पणियों का विरोध करते हुए कई छात्रों ने प्रदर्शन किया और उनके खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने काटजू का रास्ता रोकने का भी प्रयास किया। काटजू ने दादरी में गौमांस की अफवाह को लेकर अखलाक नामक शख्स के मारे जाने की घटना की कड़ी निंदा की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.