जनजातीय विकास मंच और हिन्दू युवा जनजातीय संगठन ने बिरसा मुंडा जयंती जनजाती गौरव दिवस के रूप में मनाई

0

राहुल पंचाल, काकनवानी

आज काकनवानी मॆ अंग्रेजो के खिलाफ आदिवासी विद्रोह के पुरोधा धरती आबा बिरसा मुंडा की जयंती जनजातीय विकास मंच और हिन्दू युवा जनजातीय संगठन द्वारा मनाई गई जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला कार्यवाह राजेशजी डावर, वनवासी कल्याण परिषद के जिलाध्यक्ष मेगजी भाई अमलीयार और पलवाड क्षेत्र के गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए और बिरसा मुंडा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रृद्धांजली अर्पित की गई । संघ के जिला कार्यवाह राजेशजी डावर और वनवासी कल्याण परिषद के जिलाध्यक्ष मेगजी भाई अमलीयार ने कार्यक्रम क़ो संबोधित करते हुए बिरसा मुंडा द्वारा आजादी की लड़ाई मॆ दिये गए अपने योगदान पर प्रकाश डाला गया और उनके आदर्शो पर चलते हुए समाज क़ो कैसे पिछड़ेपन से अग्रणी पंक्ति मॆ लाया जाए। उस पर अपनी बात रखी। इस अवसर पर पलवाड क्षेत्र से बाबु भाई निनामा, कालीया सिंगाडीया, मनसु भगत, बीजीया बारिया, जंगलसिंग वसुनिया, हिन्दू युवा जनजातीय संघठन के ब्लॉक अध्यक्ष जादूगर भूरिया और कार्यकर्ता मनोज पारगी, कालूसिंह कटारा, नीलेश बारिया, रादु बारिया, संजू, विजय मावी, दिलीप, अनूप  महेश और समस्त कार्यकर्ताओ ने बिरसा मुंडा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रृद्धांजली दी गई कार्यक्रम का संचालन सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाध्यापक बलवंत जी पारगी ने किया आभार व्यक्त हिन्दू युवा जनजातीय संघठन के प्रमुख कमल जी डामोर द्वारा किया गया।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.