एसपी के बिना इजाजत चालान पेश करने पर राणापुर टीआई कैलाश चौहान व सब इंस्पेक्टर बीएल चौहान निलंबित

0

मयंक गोयल राणापुर
झाबुआ एसपी विनीत जैन ने राणापुर थाने के टीआई कैलाश चौहान एवं सब इंस्पेक्टर बीएल चौहान को एक मामले का चालान जल्दबाजी में पेश करने के आरोप में निलंबित कर दिया है। एसपी विनीत जैन ने बताया कि राणापुर थाने पर भूरीमाटी चर्च के फादर प्रकाश डामोर के खिलाफ धारा 306 के तहत एक मुकदमा दर्ज किया गया था जिसके मामले में चालान पेंडिंग था उनके द्वारा मामले का परीक्षण कर टीआई राणापुर कैलाश चौहान व सब इंस्पेक्टर बीएल चौहान को यह निर्देश दिए गए थे कि मामले में कथित रूप से सुसाइड करने वाली छात्रा के तीन अलग-अलग सुसाइड नोट मिले हैं। तीनों की भाषा, विषय एवं राइटिंग अलग-अलग होने की आशंका थी। एसपी विनीत जैन के मुताबिक उन्होंने यह निर्देश दिए थे कि हेड राइटिंग एक्सपर्ट से तीनों पत्रों का परीक्षण करवाकर सही रिपोर्ट हासिल कर ले उसके बाद मामले में चालान प्रस्तुत किया जाए। बगैर परीक्षण प्रतिवेदन के चालान पेश न किया जाए। एसपी विनीत जैन ने बताया कि कल जब वे पेंडिंग प्रकरणों की सूची का परीक्षण कर रहे थे तब उनके संज्ञान में आया कि उक्त मामले में अगस्त 2019 में ही चालान प्रस्तुत कर दिया गया है, जबकि कथित सुसाइड नोट के तीनों अलग-अलग पत्रों की परीक्षण रिपोर्ट नहीं आई है और यह निर्देश उनके द्वारा लिखित में राणापुर पुलिस को दिया गया था। बावजूद इसके उनके निर्देशों की अवहेलना की गई व चालान पेश करने में जल्दबाजी दिखाई गई। इस कृत्य को अनुशासनहीनता एवं अनुसंधान में गंभीर लापरवाही मानते हुए दोनों को निलंबित कर लाइन अटैच किया गया है।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.